बॉलीवुड की सबसे हॉ’ट और खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वह भले ही कोई फिल्म नहीं कर रही हैं, लेकिन प्यार और भावुक अंदाज को लेकर देश दुनिया में छा गई हैं. उर्वशी लगातार सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे भावुक पोस्ट लिख रही हैं जिसको देखकर फैन्स हैरान हैं. अब अभिनेत्री के इस पोस्ट को देखकर लोग इसे ऋषभ पंत से जोड़कर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे और उर्वशी की आलोचना कर रहे.
उधर उर्वशी के पोस्ट को लेकर मेम्स भी बन रहे हैं. जाहिर है कुछ दिन पहले भी ऐसा ही देखने को मिला था. जब उर्वशी ने क्रिकेटर ऋषभ का नाम लिए बिना उनसे जुड़ा खुलासा किया था.
इस बात से ऋषभ नाराज हो गए थे और उन्होंने भी बिना नाम लिए उर्वशी को झू’ठी और पॉपुलेरिटी पाने के लिए यह सब करने की बात कह दी थी. तो अब कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से उर्वशी एक के बाद एक कई पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.
वह छोटे बच्चों और स्कूल वाले प्यार की तरह शायराना अंदाज में सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिख रही हैं. फिर क्या है इसको देखकर फैन्स मौज ले रहे और कह रहे पंत भैया आ जाओ.
बता दें कि सबसे पहले उर्वशी ने एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अपने प्यार को फॉलो करते हुए ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं. यह पोस्ट सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़कर देखा. जाहिर है इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई है और उसी वक्त उर्वशी ने भी ऑस्ट्रेलिया जाने की बात कही.
इधर इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि वो विदेश जा रही हैं और उनका Cool look देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है और उनके चेहरे पर थकान नजर आ रही हैं. वहीं इस फोटो में उर्वशी ने ब्लैक कलर का लोवर और टॉप पहना हुआ है जिसमे वह काफी बिं’दास लग रही हैं.
इसके अलावा उर्वशी रौतेला का एक और पोस्ट सामने आया है जिसमे वह बेड पर लेटी हैं और आसपास गुलाब के फूल नजर आ रहे. फोटो में काफी हॉ’ट अवतार देखने को मिल रहा है. उर्वशी ने कैप्शन में शायरी लिखी है जो बेहद द’र्द भरी आशिक वाली फील दे रही है.
फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में द’र्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया.’ इस तरह से उर्वशी ने कई पोस्ट शेयर की हैं और सभी में शायराना अंदाज में वह अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. अब इनको देखकर लोग खूब जमकर मौज ले रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे. मेम्स की तो बाढ़ सी आ गई है. चारों तरफ फिर से उर्वशी और ऋषभ पंत के प्यार की चर्चा होती नजर आ रही है. कई लोग कह रहे कि उर्वशी क्या बच्चों और बे’व’फा आशिक जैसा व्यवहार कर रही है. तो कोई ऋषभ को साथ आने की सलाह भी देता दिखाई दे रहा है.