अपने लुक्स और बयानों से हलचल पैदा कर देने वाली उर्वशी रौतेला की एक फोटो फिर चर्चा में है. दरअसल हाल में उर्वशी की कुछ फोटोज सामने आई जिसमे वह बॉबी देओल के साथ प्लेन में सफर करती नजर आ रही हैं. इन फोटो में उर्वशी एक सीट पर बैठे हैं और दूसरी तरफ बॉबी बैठे हैं. दोनों कैमरे पर पोज देते नजर आये. अब यह फोटो पूरे सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. आइये आपको बताते हैं क्या है इस फोटो की कहानी.
उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल की फोटो की कहानी
हॉट और बिंदास डीवा उर्वशी रौतेला अक्सर अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. उनकी फोटो देखकर फैन्स दीवाने हो जाते हैं. अब हाल में फिर से उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं जो काफी चर्चा में आ गई. क्योंकि इस फोटो (urvashi Rautela or Bobby Deol Photo) में उनके साथ बॉबी देओल नजर आ रहे थे. एनिमल के सुपर ब्लॉकबस्टर होने के बाद बॉबी हर किसी के फेवरेट बन गए हैं.
इसी बीच अब वह उर्वशी के साथ प्लेन में बैठे नजर आये. जिसको देखकर लोग पूछ रहे आखिर यह दोनों कहाँ उड़ान भर रहे. दरअसल उर्वशी और बॉबी एक साथ अपनी फिल्म के सेट पर जा रहे हैं. उर्वशी एक साऊथ फिल्म का हिस्सा हैं जिसमे अब बॉबी देओल की एंट्री हो गई है. NBK 109 फिल्म जोकि बालकृष्णन की है. इस फिल्म में उर्वशी के साथ अब बॉबी देओल भी नजर आएंगे. उर्वशी इस फिल्म की शूटिंग पहले से कर रही थीं. वहीं अब बॉबी भी ज्वाइन कर चुके हैं.
Thrilled to welcome Lord @thedeol to our #NBK109 film family 💜 Gratitude to Deol family for launching me in the world of cinema & now can’t wait to share screen space with you in #NBK109 post #SinghSaabTheGreat 🎥 #HappyNewYear Guys 🎉 🎈🎊
☆
☆
☆
☆
☆
☆
☆
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) December 29, 2023
उर्वशी ने देओल परिवार का जताया आभार
आपको बता दें उर्वशी रौतेला ने बॉबी देओल के साथ कुछ फोटोज शेयर कर एक दिलचस्प कैप्शन भी दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने देओल परिवार का शुक्रवार भी किया है. उर्वशी ने लिखा- लार्ड बॉबी का हम वेलकम करते हैं और देओल परिवार का अभार जताते हैं जिन्होंने मुझे फिल्म में डेब्यू करवाया. दराल उर्वशी ने अपनी पहली फिल्म सनी देओल के साथ की थी. यह फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ थी. इस फिल्म को लेकर उन्होंने सनी देओल का आभार जताया की उनकी वजह से फिल्म कार्यर शुरू हुआ. अब इस पोस्ट पर फैन्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.