आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ने एक दो नहीं बल्कि 13 फिल्मफेयर हासिल किये हैं. जी हां हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित फिल्मफेयर में इस बार सबसे अधिक फिल्मफेयर अवार्ड जीतकर गली बॉय ने इतिहास रच दिया है. तो वहीं इस अवार्ड्स को लेकर कई लोग अपनी आपत्ति भी जता रहे हैं. इसी बीच कई लोगों ने गली बॉय को इतने फिल्मफेयर मिलने पर मजेदार कमेंट (Gully boy samman samroh) भी किया है और इसे ‘गली बॉय सम्मान समारोह’ कहे जाने की बात कही है.
जी हां फिल्मफेयर अवार्ड अनाउंस होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा चल रही है. एक तरफ जहां लोग अवार्ड जीतने वालों को बधाइयां दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ फिल्मफेयर को बॉयकॉट करने की मुहीम चला दी है.
फिल्मफेयर का नाम बदलकर गली बॉय सम्मान समारोह कर देना चाहिए
हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर 2020 में एक बार फिर फिल्मों को अवार्ड दिए गए. लेकिन इस बार के फिल्मफेयर में एक फिल्म ने सबसे अधिक अवार्ड्स जीतकर इतिहास ही रच दिया है. जी हां यह फिल्म है ‘गली बॉय’ जिसको अलग-अलग कैटेगरी में कुल 13 अवार्ड्स मिले हैं. वहीं अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. तो वहीं एक यूजर ने फिल्मफेयर अवार्ड्स का नाम बदलकर ‘गली बॉय सम्मान समारोह’ (Gully Boy Samman Samaroh) कहे जाने की बात कही है.
आपको बता दें कि, फिल्म को 13 अवार्ड मिले हैं और इसके साथ ही इसने एक इतिहास रच दिया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया और इसे ‘गली बॉय सम्मान समारोह’ का नाम दिया। वहीं अब यह पोस्ट काफी वायरल हो रही और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है.