सुशांत को न्याय दिलाने के लिए CBI जांच की मांग (CBI for Sushant) तेज होती नजर आ रही है. आम लोगों के साथ ही अब तक कई बड़े राजनेता, सेलिब्रिटी सबने सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है. तो वहीं अब धीमे धीमे करके बड़े फिल्म स्टार्स भी चुप्पी तो’ड़ रहे हैं. इस कड़ी में अब वरुण धवन और मौनी रॉय (Varun Dhawan or mouni roy) ने भी आवाज उठाई है और इस मुहीम का समर्थन किया है.
वरुण धवन और मौनी रॉय ने भी सुशांत के लिए उठाई आवाज
जी हां देश भर से लगातार लोग एक ही मांग कर रहे हैं कि, सुशांत मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. हालांकि सीबीआई ने केस दर्ज तो कर लिया है, लेकिन अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है. लेकिन लोग #CBIForSushant की मुहीम जारी रखें हैं और इस कड़ी में अब दो और स्टार्स का नाम जुड़ गया है. अब वरुण धवन और मौनी रॉय ने भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच (Varun Dhawan or Mouni Demands CBI for Sushant) कराने की मांग की है.
आपको बता दें कि, इससे पहले अंकिता लोखंडे, अमीषा पटेल, शेखर सुमन जैसे कई स्टार्स लगातार आवाज बु’लंद किये हुए हैं. इस कड़ी में अब वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा #CBIForSushant. वहीं मौनी ने भी इसी तरह इंस्टा पर सुशांत मामले की सीबीआई जांच के लिए मांग उठाई।
सुशांत की बहन ने लोगों से की जांच करवाए जाने की मांग करने की अपील
इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Sushant sister Demands CBI Investigation) ने भी एक वीडियो शेयर कर कहा था कि यह समय है सच खोजने और न्याय पाने का। प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें। यह जानने के लिए कि क्या सच है, ताकि एक नतीजे पर पहुंचा जा सके। वरना हम कभी शां’तिभरा जीवन नहीं जी सकेंगे। सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।
एक्टर की बहन के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अंकिता ने लिखा था हम सच का पता लगा लेंगे और हमें न्याय भी मिलेगा दी। यही नहीं सुशांत की बहन की अपील पर देश भर से लोग साथ दे रहे हैं और सीबीआई जांच कराने का समर्थन करते हुए वीडियो और पोस्ट शेयर कर रहे हैं.