बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कहे जाने वाले वरुण धवन (varun) वैसे तो पोलाइट रहते हैं. लेकिन पीछले कुछ दिनों से वह इवेंट और इंटरव्यूज में खुलकर अपनी बात रखते नजर आते हैं. जैसा कि इन दिनों लगातार मीडिया में हर तरफ बॉलीवुड के डूबने और असफलता की चर्चाएं ज्यादा होती हैं. इसको लेकर हर किसी की अपनी राय रहती है. वहीं फिल्म स्टार्स और मेकर्स भी अलग अलग वजह बताते नजर आते हैं. लेकिन अब वरुण ने इस मुद्दे को लेकर मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया.
जाहिर है साल 2022 बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा (Hindi cinema vs South) के लिए उतना खास नहीं रहा. नए एक्टर्स की फिल्मों ने तो काफी शानदार किया, लेकिन बड़े स्टार्स की फिल्में बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इससे इस हवा को जोर मिल गया कि अब बॉलीवुड का समय गया और साउथ सिनेमा को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे.
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा का क्रेज:
यह मुद्दा लगातार हर तरफ चर्चा में रहता है और हर बड़े फिल्म मेकर्स से लेकर स्टार्स तक से इस पर सवाल किया जाता रहा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि इस साल हॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा (South cinema) की हर फिल्म ने कमाल कर दिया. लेकिन उनके बड़े स्टार्स की ज्यादातर फिल्मों ने बढ़िया बिजनेस किया.
यह भी पढ़ें: OMG: करण जौहर की वरुण धवन को सलाह, कहा- पैसे लो कम और एक्टिंग करो ज्यादा क्योंकि..
इस बात से यह हवा तेज हो गई कि साउथ बढ़ता जा रहा और हिंदी सिनेमा (Bollywood movies Success) की फिल्मों का क्रेज अब कम हो रहा. लेकिन इसमें भी तो तरह की राय है. यह तय है कि अब क्या चल जाएगा कोई नहीं जानता. इस बीच हाल में एक राउंड टेबल इंटरव्यू में कई स्टार्स शामिल हुए. इस दौरान अलग अलग सवाल किये गए.
बोलना नहीं चाहिए, लेकिन मीडिया आज के समय में बिक गई है- Varun
इसपर सभी ने अपनी राय रखी. फिल्म कम्पेनियन से बातचीत में वरुण (varun Angry on media) ने एक सवाल का जवाब देते हुए मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया. दरअसल पत्रकार ने यह सवाल किया कि, साउथ के मुबाबले अब बॉलीवुड फिल्म कम सफल हो रहीं हैं और उसका क्रेज कम हो रहा. इसको सुनते ही वरुण ने कहा- देखिए मैं तो कहूंगा असल में यह मीडिया के बनाया हुआ ज्यादा है. बोलना नहीं चाहिए, लेकिन मीडिया आज के समय में बिक गई है और वह नेगेटिविटी ज्यादा बढ़ा के दिखाती है.
यह भी पढ़ें: सलमान को मिल गया वो ब्रह्मास्त्र जिससे हर फिल्म कमाएगी 3 हजार करोड़, जाने क्या है वो चमत्कारी चीज
अभिनेता (varun) कहते हैं- ऐसा नहीं है कि इस साल बॉलीवुड फिल्में नहीं चलीं और शानदार बिजनेस नहीं किया. गंगूबाई से लेकर भूल भुलैया 2 और दृश्यम जैसे फिल्मों ने शानदार बिजनेस किया. लेकिन मीडिया ने यह बढ़ा चढ़कर दिखाया कि बॉलीवुड फ़िल्में चल ही नहीं रही हैं, जोकि सरासर गलत है. इसलिए मैं तो मीडिया का इसमें बड़ा रोल मानता हूं.