कंगना रनौत इन दिनों फिर से बड़े विवा’द में फं’सती नजर आ रही हैं. जी हां हाल ही में उनके द्वारा आजादी को लेकर दिए गए बयान को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ ही कई बड़े दिग्गज कंगना को जमकर फ’ट’कार लगा रहे हैं. इसी बीच अब भाजपा के सांसद और मशहूर नेता वरुण गांधी ने भी कंगना के बयान पर सख्त आप’त्ति जताई और नाराजगी जाहिर की. बता दें कि, कंगना ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, आजादी तो 2014 के बाद मिली है. उससे पहले जो था वह भीख थी.
बस फिर क्या था कंगना के इस बयान से देश की जनता काफी आहत हो गई है. बड़े बड़े दिग्गज अब कंगना की क्लास लगाते नजर आ रहे. वहीं कई लोग तो उनपर सख्त कार्रवाई करने और देश’द्रो’ह लगाने तक की मांग करते नजर आ रहे.
जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में कंगना टाइम्स नाऊ चैनल के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इसी बीच उन्होंने आजादी को लेकर बेहद ही विवा’द’स्प’द बयान दे डाला जिससे अब चौतरफा उनकी आलोचना अहो रही है.
दरअसल चैनल के कार्यक्रम में कंगना रनौत ने कहा था कि कांग्रेस राज ब्रिटिश शासन का ही आगे का रूप था और देश को असली आजादी 2014 में मिली। उनका इशारा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की ओर था.
कंगना ने ये भी कहा था कि 1947 में देश को आजादी भी’ख में मिली थी. इसी बात को लेकर लोग पूरी तरह से कंगना पर टूट पड़े और उनपर आजादी के वीरों और सेनानियों का अप’मान करने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे.
वहीं कंगना के इस बयान पर वरुण गांधी ने भी ट्वीट कर सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा- कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अप’मान, कभी उनके ह’त्या’रे का सम्मान और अब शही’द मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कु’र्बा’नियों का तिर’स्का’र। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देश’द्रो’ह? भाजपा नेता वरुण का यह ट्वीट जब’रद’स्त तरीके से चर्चा में बना हुआ है.
जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है जब कंगना ने इस तरह से कोई विवा’दित बयान दिया हो. या यूं कहें कि, वह अपने बयान के चलते पहली बार आलोचनाओं और मुश्किलों का सामना नहीं कर रही हैं. इससे पहले भी वह कई बार इसी तरह के बेहद शर्म’नाक और विवा’दित बयान दे चुकी हैं.
इसी के चलते वह लगातार लोगों के निशाने पर भी बनी रहती हैं. जिस तरह से स्वरा भास्कर भी अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का सामना करती रहती हैं.
कंगना का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/varungandhi80/status/1458679746603077636
अब देखना होगा कि, क्या यह मामला कंगना के लिए नई मुश्किल पैदा करेगा। या फिर वह इसपर अब चुप्पी साधकर मामले को शांत करने की कोशिश करेंगी। यह तो आने वाले समय में ही देखने को मिलेगा कि, आखिर अब आगे और क्या होता है.