कोई भी फिल्म आती है तो हर किसी का ध्यान स्टार्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर ही रहता है. लेकिन फिल्म में सबसे इम्पोर्टेन्ट राईटर की भूमिका भी होती है. उनको कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता. साथ ही कई फिल्म पोस्टर पर भी उनका नाम नहीं लिखा जाता है. इसी बात को लेकर हाल में एक फिल्म राइटर वरुण ग्रोवर ने बड़ी बात कही है.
वरुण ग्रोवर ने रायटर्स को क्रेडिट न दिए जाने का उठाया सवाल
जी हां, अपने सटायर और कॉमिक के साथ ही धांसू राइटिंग के लिए मशहूर वरुण ग्रोवर बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. वह स्टैंडअप में भी समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करते हैं. तो इधर हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में राइटर्स को वैल्यू न करने और उन्हें क्रेडिट भी न देने को लेकर सवाल उठाया,.
यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat को किया गया डिस्क्वालिफाई, राइटर बोले- एक सच्चे को हराने के लोए सारे झूठे इकट्ठे हो गए
वरुण कहते हैं- राइटर्स को आज के समय में थोड़ी बहुत रिस्पेक्ट मिलना शुरू हो गई है. पहले तो कंटेंट पर काम करने वाले को कुछ समझा ही नहीं जाता था. जबकि वह फिल्म का सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट में से एक होता है. बड़ी बड़ी फिल्म आती है लेकिन उसके पोस्टर में कभी राइटर्स का नाम ही नहीं मेंशन किया जाता है. यह एक तरह से राइटर्स के राइट्स के खिलाफ है. लेकिन अब इंडस्ट्री है जो ऐसे ही चलती है. आपको बता दें, वरुण कई मशहूर फिल्मों की स्क्रिप्ट से लेकर मशहूर गाने लिख चुके हैं.