भूल भलैया 2 की अपार सफलता की ख़ुशी के बीच कियारा की नई फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ. अभी एक फिल्म की सक्सेस एन्जॉय भी नहीं कर पाई कि उधर दूसरी फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘जग जग जियो’ की जिसका ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म एक कॉमेडी एंटरटेनर है जिसमे बड़ी स्टार का’स्ट नजर आने वाली है.
इसी बीच अब कियारा की शादी को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है, जाहिर है उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच कुछ कुछ होने की बात कही जाती रही है.

ऐसे में हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान भी पत्रकार ने शादी को लेकर सवाल कर लिया। जिसपर वरुण धवन ने कियारा से पहले ही जवाब दिया जो अब चर्चा में बना हुआ है.
हालांकि इसके बाद कियारा ने भी अपनी वेडिंग प्लान्स के बारे में बात की और बताया कि वह काफी खुश हैं.दरअसल फिल्म ‘जो जग जियो’ के ट्रेलर लांच के दौरान कियारा वरुण अगल बगल बैठे थे.

सभी पत्रकारों के सवालों का एक एक करके जवाब दे रहे थे. इस बीच एक पत्रकार ने कियारा से उनकी शादी को लेकर सवाल किया जिसपर उनके बोलने से पहले ही वरुण धवन त’पा’क से बोल पड़े.
जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म में कियारा आडवाणी, वरुण धवन,अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली जैसे दिग्गज कलाकार हैं.

ट्रेलर देखने के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. अभी से लोग कहते नजर आ रहे कि यह फिल्म बोक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी.
वहीं इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक बार फिर कियारा की शादी की बात उठी. जाहिर है फिल्म में वरुण और कियारा की शादी की कहानी देखने को मिल रही है. ऐसे में इस दौरान जब कियारा से उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो अभिनेत्री ने दमदार अंदाज में जवाब दिया.

हालांकि उससे पहले वरुण धवन ने जवाब दे डाला. दरअसल एक पत्रकार ने सवाल किया कि अब आपकी भी शादी होने वाली है और अब आप भी सेटल हो जाएंगी.
इसपर कियारा जवाब देती उससे पहले वरुण ने मजेदार अंदाज में कहा- क्या तेरे पिताजी इसका रिश्ता लेकर गए थे.

इसपर हर कोई हंसने लगता है. इसके बाद कियारा कहती हैं- मैं ऑलरेडी सेटल हूं, अच्छा कमा रही हूं, काम कर रही हूं खुश हूं. अब कैसे सेटल होते हैं. अब कियारा का यह जवाब चर्चा में बना हुआ है और लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.
बता दें कि, ‘जुग जुग जियो’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें कियारा-वरुण पति-पत्नी हैं. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. दिलचस्प बात ये हैं कि इस फिल्म से नीतू कपूर बॉलीवुड में नौ साल बाद वापसी करने जा रही हैं. बता दें कि नीतू कपूर को आखिरी बार 2013 में फिल्म ‘बे’श’र्म’ में देखा गया था.