दुनिया भर में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका में देखने को मिल रहा है. ऐसे में वहां के लोगों के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इसी बीच हाल ही में अमेरिका ने अपना राष्ट्रिय प्राथना दिवस मनाया। इस दौरान ट्रंप ने हिंदू पुजारी से वाइट हॉउस (White House) में वैदिक मंत्रों का उच्चारण (vedic mantra recitation) करवाया. साथ ही उन्होंने कोरोना संकट से बचने के लिए प्राथना की.
वैदिक मंत्रों से गूंजा अमेरिका का वाइट हाउस
कोरोना का प्रभाव (Corona Pandemic) लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक लाखों लोग इसकी चपे’ट में आ चुके हैं. इसका सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका में देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब ट्रंप (Donald Trump) काफी परेशान हो गए हैं और चीन पर लगातार आरोप मढ़ रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को अमेरिका ने अपना राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस मनाया. इस दौरान वैदिक मंत्रों (vedic mantra Recitation) के साथ शांति पाठ किया गया. रोज गार्डन में ‘शांति पाठ’ के उच्चारण के लिए खास हिंदू पंडित को बुलाया गया था. स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट ने यहां वैदिक मंत्र का उच्चारण किया. प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के गुरुओं को बुलाया गया था. वहीं अब इस मामले को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है.
जाहिर है अमेरिका में इस वक्त कोरोना का प्रभाव काफी अधिक देखने को मिल रहा है. ऐसे में वाइट हाउस में प्राथना की गई और इस दौरान पूरे परिसर में ॐ शांति गूँज उठा.