1 दिसंबर के दिन हिंदी सिनेमा की दो दमदार फिल्म रिलीज हुई. एक तरफ एनिमल बनकर रणबीर कपूर तूफ़ान उठाने के लिए आये. तो दूसरी तरफ सैम बहादुर बनकर विक्की कौशल ने जोश और जज्बा दिखाकर लोगों का दिल जीता. लेकिन एनिमल का क्रेज ऐसा था जिसके आगे विक्की कौशल बॉक्स ऑफिस की रेस में काफी पीछे रह गए. हालाँकि विक्की के करियर की यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बनी है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
Sam Bahadur Box office पहले दिन कितना रहा?
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर दर्शकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई. हालांकि फिल्म की कहानी और विक्की कौशल की काफी जमकर तारीफ़ हो रही है. जाहिर है विक्की आर्मी अफसर के रोल में काफी दमदार नजर आते हैं और दर्शक उनके इस अंदाज के दीवाने हैं. लेकिन उधर रणबीर कपूर पहली बार एनिमल बनकर स्वैग दिखा रहे थे जिसकी तरफ पूरी जनता मुड़ गई.
यही वजह रही की विक्की कौशल बॉक्स ऑफिस की रेस में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Vs Vicky kaushal) से काफी पीछे रह गए. हालाँकि सैम बहादुर इतनी बड़ी फिल्म नहीं थी जिसको 15- 20 करोड़ या उससे अधिक ओपनिंग मिलती. लेकिन फिर भी फिल्म ने पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है. अब शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़त आएगी. लेकिन एनिमल (Animal Vs Sam Bahadur Box office) के मुकाबले फिल्म बहुत पीछे रह जाएगी. आगे बॉक्स ऑफिस की तुलना करेंगे. हालांकि यह करना नहीं चाहिए, क्योंकि दोनों बहुत अलग जॉनर की फिल्म है.
#SamBahadur gathered momentum towards evening shows on Day 1… Biz needs to multiply on Sat-Sun for a respectable weekend total… Fri ₹ 6.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/o8GcBGUqgI
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2023
एनिमल ने पहले ही दिन सबको धराशाई कर दिया
बात करें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की तो उसने रिकॉर्ड के मामले में शाहरुख़ खान तक को पछाड़ दिया है. पहले दिन देश भर में 64 करोड़ की ओपनिंग हासिल कर रणबीर कपूर ने तूफ़ान और सुनामी ला दी है. इससे पहले ऐसा सिर्फ शाहरुख़ कर पाए थे. लेकिन अब रणबीर कपूर ने ऐसा बवंडर मचाया है जिसके आगे बड़े बड़े ढेर हो गए. यानी अब यह फिल्म पठान, ग़दर, केजीएफ, Leo और टाइगर जैसी मेगा फिल्म को पछाड़ कर नंबर 1 बनने की ओर बढ़ चली है.