अनुराग कश्यप को अपना फिल्म स्कूल क्यों मानते हैं Vicky Kaushal? पहली बार अभिनेता ने खुलकर बताया..

विक्की कौशल ने बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. आर्मी अफसर के रोल से लेकर कैद और रोमांस तक हर किरदार और फिल्म में उन्होंने अपना जलवा दिखाया है. विक्की बताते हैं की उन्होंने अनुराग कशयप से काफी कुछ सीखा है और वही उनके फिल्म स्कुल हैं. विक्की कहते हैं- वासेपुर फिल्म ही मेरे लिए एक्टिंग सीखने का सबसे बड़ा जरिया थी और वहीं से मेरी पूरी ट्रेनिंग हुई.

विक्की कौशल ने कहा- वासेपुर फिल्म की शूट के दौरान ही एक्टिंग की एबीसीडी सीखी

जी हां, इन दिनों बैड न्यूज फिल्म से धमाल मचा रहे विक्की कौशल ने अपनी शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. वह अनुराग कश्यप के साथ असिटेंट डायरेक्टर वासेपुर फिल्म में जुड़े थे. वह बताते हैं- उस दौरान न वैनटी होती थी और न ही ज्यादा बजट. ऐसे में एक एक चीजें लोकल लेवल लेवल सब लोग एक साथ बैठकर शूट करते थे. कम बजट में छोटे कैमरों के साथ किए शूट किया जाता है. एक्टर्स को शूटिंग से कुछ मिनट पहले लाइन लिखकर दी जाती थीं.

यह भी पढ़ें: ट्रेलर लांच पर Vicky Kaushal से रिपोर्टर ने पूछ लिया Katrina की प्रेग्नेंसी का सवाल, देखें वीडियो

विक्की ने हाल में बताया था की, वह अनुराग सर को ही एक्टिंग का जरिया और टीचर मानते हैं. क्योकि उन्होने एक्टिंग की एबीसीडी ही वासेपुर फिल्म के दौरान सीखी. कैमरा एंगल, एक्टिंग प्रोसेस, शूट लोकेशन, टेकनेकेल्टी समेत अन्य चीजें इसी दौरान सीखने को मिली. यह सब मेरे आज काम आ रही हैं. विक्की ने इसके बाद मसान फिल्म से अपना डेब्यू क्या था जिसमे उनकी एक्टिंग का लोहा आज भी माना जाता है. हर कोई उनकी इस फिल्म को याद करता है.

Leave a Comment