कल की रात क्रिकेट और आईपीएल इतिहास में सबसे शानदार और यादगार रहने वाली है. देश के सबसे दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. गुजरात के साथ खेले गए इस मुकाबले में काफी रोमांचक मोड़ आये और आखिर में चेन्नई की ही शानदार जीत हुई. इस दौरान मैदान में चेन्नई के हजारों फैन्स मौजूद थे, तो वहीं अभिनेता विक्की कौशल और सारा भी थे जो जीत के बाद झूम उठे,
जाहिर है आईपीएल का फाइनल मुकाबला बीते दिन खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने धांसू जित दर्ज की. बेहद ही रोमांचक मैच में आखिर में जडेजा की तूफानी पारी ने पूरा पास पलट दिया और जीत आखिर चेन्नई की हुई. इस मैच को देखने के लिए मैदान में कई स्टार्स भी मौजूद थे.
इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान भी देर रात तक इस सबसे रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए मौजूद थे. वहीं जब आखिरी ओवर में जडेजा क्रीच पर थे तो सबकी निगाहें बस उन्ही पर थीं. धोनी के आउट होने के बाद सभी नजरें लगाए थे. बिक्की और सारा भी मैदान में धोनी की टीम की जीत की प्राथना कर रहे थे. जैसे ही टीम जीतती है उसके बाद विक्की झूम उठते हैं.
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो: https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1663294506114985984
इस शानदार जीत का जश्न पूरे स्टेडियम में देखने को मिलता है और हर कोई धोनी धोनी के नारे लगाता रहा. सारा और विक्की अपनी सीट से उछल कर जश्न मनाते नजर आये. अब विक्की और सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है. लोग इस देखकर ख़ुशी मना रहे और कह रहे यह असली फैन्स हैं जो चेनई की जीत का जश्न मना रहे.