इन दिनों एक और साउथ स्टार काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. जी हां वह कोई और नहीं अर्जुन रे’ड्डी वाले विजय हैं. अब वह पहली बा’र अपना हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में वह पिछले काफी दिनों से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. उनके साथ अनन्या पांडे अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन और इंटरव्यू लगातार चल रहे हैं.
इस बीच विजय ने सोशल मीडिया पर चल रहे बॉय को’ट ट्रेंड को लेकर बड़ी बात कही है जो अब हर तरफ चर्चा में आ गया. यही नहीं विजय ने आमिर के समर्थन में भी कुछ कह दिया था जिसके बाद लोग उनको ही नि’शा’ने पर ले लिए हैं.
अब सोशल मीडिया पर उनकी आने वाली फिल्म Liger का विरोध भी देखने को मिल रहा है. ट्रेंड हो रहे टॉपिक पर लोग अपनी अलग अलग वजह बताकर नाराजगी जाहिर कर रहे.
गौरतलब है कि विजय साउथ इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं. उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है. अब पहली बा’र वह एक PAN इंडिया फिल्म के साथ आ रहे हैं जोकि 25 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म को साउथ के निर्माताओं के साथ करण जोहर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म का ट्रेलर लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं गाने तो काफी चर्चा में बने हुए हैं और ट्रेंड कर रहे हैं. इस बीच फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन चल रहा है. विजय और अनन्या हर शहर जाकर जनता के बीच फिल्म का प्रचार कर रहे हैं.
इस बीच हाल ही में फिल्म के स्टार विजय ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ के बाय कॉ’ट को लेकर कहा था कि- फिल्मों का बाय कॉ’ट करने से किसी कलाकार का नहीं बल्कि देश की इकॉनमी का नुकसान हो रहा है.
वहीं आमिर खान को लेकर विजय ने बताया कि आमिर वो एक्टर हैं जो लोगों को सिनेमाघरों तक खीं’च’ते हैं. आप उनकी फिल्म को बाय कॉ’ट करके उन्हें प्रभावित नहीं कर रहे हैं, जबकि फिल्म से जुड़े अन्य सैकड़ों परिवार वालों की रोजी-रोटी छी’न रहे हैं.
आमिर के समर्थन में विजय की ये बाते ट्रो’ल्स को पसंद नहीं आई. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर बाय कॉ’ट लाइगर का ट्रेंड चला दिया. लेकिन विजय की फैन फॉलोइंग के आगे आलोचकों का ये ट्रेंड ज्यादा देर नहीं चल सका.
यही नहीं विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सोशल मीडिया ट्रेंड पर बड़ा बयान भी दे दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं और अभिनेता की तारीफ कर रहे.
इसमें विजय कहते नजर आ रहे हैं कि, देखिए यह सब तो चलता ही रहेगा, लोग हैं बोलते हैं कुछ करते हैं कुछ,. जिनको फिल्म देखनी होती है वो देखते जरूर हैं. वह आगे कहते हैं- कई लोग फिल्म सिनेमा घरों में देख लेते हैं, तो कई टीवी और फोन पर देखते हैं.
ऐसे में जिसको फिल्म देखनी है वो तो देखेगा ही. इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता, यह जो कर रहे हैं उनको करने दो, हम फिल्म बनाएंगे और जनता देखेगी.