विजय सेतुपति की फिल्म Maharaja बनी Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म, पढ़ें डिटेल

तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति अलग अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनकी एक्टिंग और धांसू अंदाज सबको पसंद आता है. हाल में उनकी एक जबरदस्त फिल्म आई थी जिसका नाम है ‘महाराजा’ जो थिएटर में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब ओटीटी पर भी रिकॉर्ड बना रही. अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा गया है और इसी के साथ नंबर वन बन गई.

महाराजा फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर बनाया नया रिकॉर्ड

निथिलां स्वामीनाथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘महाराजा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर नए रिकॉर्ड बना रही. फिल्म में वजय सेतुपति और अनुराग कश्यप नजर आये थे. फिल्म में विजय एक बारबर यानी नाइ के रोल में नजर आये हैं. उनका किरदार काफी शांत है, लेकिन बाद में वह एग्रेसिव और बहुत खूंखार बन जाते हैं. इसके पीछे प्रताड़ना और परिवार को परेशान किये जान वजह है.

इस फिल्म ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. तो अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी 18. 6 मिलियन यानी 1 करोड़ 86 लाख (Vijay Sethupati Or Anurag kashyap Maharaja Movie Viewership) लोगों द्वारा देखी जा चुकी है. इसके साथ ही यह नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म बन गई. इससे पहले यह रिकॉड करीना की Crew के नाम था. इस फिल्म को 17. 9 मिलियन व्यूज मिले हैं. लिस्ट में किरण राव की ‘लापता लेडीज’ अजय की ‘शैतान’ रणबीर की ‘एनिमल’ और शाहरुख़ की डंकी भी शामिल है.

Leave a Comment