किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और अब किसान सरकार के साथ आर-पार की ल’ड़ाई के मू’ड में आ चुके हैं. उनका कहना है कि, जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेती है, तब तक किसान धरने पर बैठ रहेंगे। साथ ही किसानों ने 8 तारीख को भारत बंद का एलान भी कर दिया है. इसके साथ ही किसानों को देश भर से भी समर्थन भी मिलता नजर आ रहा है. कई स्टार्स भी किसान आंदोलन (Vijender Singh Join Kisan andolan) में शामिल हो रहे हैं. इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो है बॉ’क्सर विजेंद्र सिंह।
जी हां दिलजीत दोसांझ समेत कई पंजाबी कलाकार और सिंगर किसानों के समर्थन में दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब विजेंद्र सिंह ने वहां पहुंचकर किसानों का हौसला बढ़ाया। साथ ही सरकार से मांग की है कि, वह जल्द से जल्द कृषि बिल वापस ले ले.
विजेंद्र सिंह ने सराकर को दी अवार्ड लौटाने की चेता’वनी
सरकार से कई लोग लगातार कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. विजेंदर सिंह (Vijender singh Join Kisan andolan) ने सरकार को चेता’वनी दी है कि अगर इस कानून को वापस नहीं लिया जाता है तो फिर वो अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे. विजेंदर सिंह हरियाणा दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट में चुनाव भी ल’ड़ चुके हैं. बता दें कि अब तक किसानों की सरकार से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है.
आपको बता दें कि, किसानों के समर्थन में कई अन्य संगठन भी सामने आ चुके हैं. खबर है कि, भारत बंद में किसानों को अलग-अलग कई यूनियन से साथ मिल रहा है. इस दौरान इमरजेंसी चीजों को छोड़कर पूरी तरह से सब कुछ बंद रहने वाला है.
ऑलंपिक में जीता था मेडल
जानकारी के लिए बता दें कि, विजेंदर को साल 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था. उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. वे इन खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मु’क्के’बाज थे. बीजिंग ओलिंपिक्स में पदक जीतने वाले वे दूसरे भारतीय एथलीट थे. ओलिंपिक कांस्य पदक के साथ ही विजेंदर ने 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
उन्होंने 2006 और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे. जून 2015 में वो प्रोफेशनल बन गए और इस वजह से 2016 ओलिंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए.
दिलजीत ने किसानों के लिए दान किये हैं 1 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि, इससे पहले अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी किसानों के बीच सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने की एकता और जज्बे को सलाम करते हुए उनकी जमकर सराहना की. दिलजीत ने कहा- आप लोग इतिहास रच रहे हैं. वहीं इसके बाद उन्होंने सरकार से मांग की थी कि, किसानों की बात मान ली जाए. वह कहते हैं- यहां पर सिर्फ किसानों की और उनके हक़ की बात हो रही है. ट्विटर पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं और मुद्दे को डायवर्ट करने में लगे हुए हैं.
लेकिन आप सब इसपर ध्यान न दें. बता दें कि, दिलजीत न इस दौरान किसानों के लिए 1 करोड़ रुपये भी दान किये। इन पैसों से किसान अपने लिए सर्दी से बचने के लिए कंबल और अन्य चीजें खरीद सकें। वहीं एक एक करके कई लोग देश के अलग-अलग कोनों से किसानों के साथ आकर खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब 8 तारीख को भारत बंद है और उसके अगले दिन सरकार के साथ एक बार फिर वार्ता होनी है.