कु’ख्यात अप’राधी के खा’त्मे की कहानी भी बिलकुल फ़िल्मी अंदाज में हुई है. उत्तर प्रदेश की सीमाओं को लां’घता हुआ उज्जैन पहुंचता है और फिर महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान वह द’बोच लिया जाता है. हिरासत में लिए जाने के बाद यूपी एसटीएफ विकास को लेकर कानपुर आ रही होती है तभी जैसे ही उसे अहसास होता है की, वह इलाके में आ गया बस फिर द’बंगई (Vikas dubey story is End) दिखाता है. पुलिस की गाड़ी पलट जाती है और वह भागने लगता है. जवाबी कार्र’वाई वह ढे’र हो जाता है.
पुलिसकर्मी की पि’स्तौल लेकर की भागने की कोशिश
विकास दुबे के खा’त्मे की कहानी(Vikas dubey Kanpur wala story is End) भी बिलुल फ़िल्मी अंदाज में हुई है. पहले वह महादेव के दर्शन करके आता है और गि’रफ्त में लिए जाता है. इसके बाद जब उसे कानपुर लाया जा रहा होता है तो उसने अपने इलाके में प्रवेश करते ही हरकत शुरू कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 10 जुलाई की सुबह एसटीएफ की टीम कानपुर जिले में पहुंच गई थी और उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस की गाड़ी पलट गई. जानकारी के मुताबिक विकास ने पुलिसकर्मी से ही पि’स्तौल छी’नी और भागने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान उसने पुलिस वालों पर ह’मला किया जिसके बाद जवाबी कार्र’वाई में उसको ढे’र कर दिया गया.
पुलिस ने बार-बार स’रेंडर करने को कहा
जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि, पुलिस वालों ने विकास को सरें’डर करने को कहा पर वो नहीं माना. पुलिस वालों के लाख समझाने के बाद भी उसने फा’यरिंग शुरू कर दी और मा’रा गया. घ’टनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने गो’लियां चलने की आवाज सुनी थी.