बड़ी खबर: एन्काउंटर से बचने के लिए उन्नाव कोर्ट में सरेंडर कर सकता है विकास,तैनात हुई भारी फोर्स

जिस अप’राधी को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. वह विकास दुबे अब पुलिस के ए’न्काउंटर से बचने के लिए कोर्ट में सरें’डर (Vikas dubey may surrender in Unnao) कर सकता है. जी हां ऐसी खबरें आ रही हैं कि, विकास पुलिस के हाथ चढ़ने से बचने के लिए खुद ब खुद कोर्ट में सरें’डर कर सकता है. इसको लेकर उन्नाव कोर्ट को छा’वनी में तब्दील कर दिया गया है.

उन्नाव कोर्ट में विकास के सरें’डर करने के इनपुट मिले हैं. न्यूज चैनल भारत समाचार द्वारा किये गए एक ट्वीट में बताया गया है कि, विकास दुबे जल्द ही उन्नाव कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. इसको लेकर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.

तलाश में जुटी हैं 20 टीमें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास दुबे (Vikas dubey) की त’लाश में पुलिस की 20 टीमें अलग-अलग इलाकों में द’बिश दे रही हैं. इन सभी इलाकों में विकास के परिवार वाले रहते हैं. नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. विकास दुबे के फोटो च’स्पा कर दिए गए हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरा’सत में लिया है. जिससे कि जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ा जा सके. विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आ’शंका है, लिहाजा लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट पर है.

विकास डूबे के बिठूर स्थित घर पर चलाई गई जेसीबी

जी हां बीती रात हुई प्रदेश की अब तक की सबसे भ’यानक घट’नाओं में से एक है. इस घट’ना ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को है’रान कर दिया है. वहीं पुलिस की कई टीमें लगतार उसको पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं. इसी बीच प्रशासन ने विकास दुबे के बिठुर स्थित आवास को गि’रा दिया है. घर गिराने के लिए विकास दुबे की उसी जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए पुलिस टीम को घेरा गया था. इसके अलावा प्रशासन, विकास दुबे की सारी पॉपर्टी अटैच करने की तैयारी कर रहा है. प्रशासन उसकी सभी संपत्तियों की जांच करेगा. साथ ही सभी बैंक अकाउंट्स भी सीज किए जाएंगे.

Leave a Comment