सुशांत मामले में ड्र’ग्स कने’क्श’न सामने आने के बाद से सीबीआई से ज्यादा एनसीबी ए’क्श’न में है. इसको लेकर अब सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह (Lawyer Vikas Singh On Sushant case) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फिर इस बात को उठाया है कि, सुशांत केस अब सही दिशा में नहीं जा रहा है. विकास सिंह कहते हैं कि, सीबीआई अब शांति से बैठी है. जांच में क्या हुआ अब तक बताया ही नहीं गया.
साथ ही उन्होंने सुशांत की मौ’त मामले को म’र्ड’र बताते हुए बहुत बड़ा खुलासा किया है. अब उनके इस खुलासे से हल’चल और तेज होने वाली है और कई बड़े सवाल भी खड़े हो सकते हैं.
सुशांत का गला घों’टक’र की गई ह’त्या
जी हां सुशांत मामले को लेकर अब वकील विकास सिंह (Lawyer Vikas singh On Sushant case) ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. दरअसल विकास सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- “CBI द्वारा सुशांत मामले को आ’त्मह’त्या के लिए उक’साए जाने से बदलकर ह’त्या के मामले में बदलने में हो रही देरी अब फ्र’स्ट्रे’शन हो रही है. वो डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत ग’ला घों’ट कर मा’रे जाने का मामला है, सु’सा’इड नहीं है.”
विकास सिंह के इस ट्वीट के सामने आने के बाद हल;चल काफी तेज हो गई. तो वहीं इस बयान पर एम्स के फॉ’रें’सिक चीफ सुधीर गुप्ता ने आज तक के साथ खास बातचीत में विकास सिंह के बयान पर कहा, “जांच अभी चल रही है. जो वो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है. हम सिर्फ गले पर खिं’चने के नि’शा’न और क्रा’इम सीन को देखकर इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि ये ह’त्या है या सु’सा’इड. इसमें और जांच किए जाने की जरूरत है जो चल रही है और कोई नतीजा अब तक नहीं निकाला गया है.”
सीबीआई ने अब तक म’र्ड’र का केस क्यों नहीं दर्ज किया
ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद से एनसीबी काफी ए’क्श’न में है. इससे अब सुशांत की मौ’त का मामला कहीं खो’या सा नजर आ रहा है. इसको लेकर अब विकास सिंह ने ना’रा’जगी जाहिर की है. आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल उठाये। विकास सिंह ने सबसे पहले कहा- एम्स के डॉक्टरों से सीबीआई अब तक क्यों नहीं मिली। ड्र’ग्स मामला सामने आने के बाद से एनसीबी ए’क्श’न में है और सीबीआई कहीं शांत और पीछे हट गई है.
गुस्सा जाहिर करते हुए वह कहते हैं कि, मुझे समझ नहीं आ रहा अब तक सीबीआई ने कोई बयान क्यों नहीं जारी किया। वह कहते हैं कि, अब तक सीबीआई एम्स के डॉक्टरों से नहीं मिली। न ही सीबीआई ने म’र्ड’र का केस दर्ज किया।
जब तक स’ख्ती से पूछताछ नहीं होगी सच सामने आएगा
विकास सिंह ने एक और बड़ा खुलासा किया और कहा – एम्स के डॉक्टर भी यह मान रहे हैं कि, यह एक म’र्ड’र है. उन्होंने कहा- जो फोटोज डॉक्टरों ने देखी है उसको देखकर यह साफ है कि, यह इतना सीधा मामला नहीं है. जांच में ढि’ला’ई बरती जा रही है. विकास सिंह ने कहा- जब तक स’ख्ती से पूछताछ नहीं होगी, तब तक सच सामने नहीं आएगा।
जाहिर है सुशांत मामले में सीबीआई की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं ड्र’ग्स मामला सामने आने के बाद से अब ध्यान दूसरी ओर हो गया है. तो वहीं अब विकास सिंह बयानों से काफी हल’चल मच गई है. अब देखना होगा कि, आखिर आगे क्या होता है.
विकास सिंह ने कहा- हम जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
तो वहीं विकास सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर इस मामले में आगे कुछ नहीं होता है. तो वह सुप्रीम कोर्ट भी जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, परिवार अब परे’शान है. यह ममला किसी और दिशा में जा रहा है. इससे हमें इंसाफ नहीं मिल पायेगा। वकील कहते हैं कि, एनसीबी बड़े स्टार्स से पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक किसी के पास से ड्र’ग्स बरा’मद नहीं हुई. ऐसे में अब सीबीआई को भी तेजी लानी चाहिए और सुशांत मामले की जांच को आगे बढ़ाना चाहिए।