विलेन बनकर पहली बा’र फिल्म में नजर आये ऋतिक का किरदार तो छाया हुआ है. उधर पुलिस अफसर के किरदार में सैफ ने तो ध’मा’ल म’चा दिया है. जी हां Vikram Vedha फिल्म में एक्शन तो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई ऋतिक फैन्स को उनका रफ और विलेन वाला लुक पंसद नहीं आया. हालांकि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं.
लेकिन यह कम नजर आ रहा है, जिस हिसाब से अनुमान था वह नहीं हुआ. पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म का म्यूजिक काफी दमदार है. एक्शन से लेकर डायलॉग भी काफी प्रभावशाली हैं.
हालांकि बजट के हिसाब से देखें तो फिल्म की कमाई उस अंदाज में नहीं हुई है. इसके साथ ही रिलीज हुई फिल्म PS 1 भी काफी अच्छा कर रही है. गौरतलब है कि विक्रम वेधा तमिल फिल्म की रीमेक है जो कि 2017 में इसी नाम से बनी थी.
अब इसी का हिंदी रिमेक बनाया गया था. रीमेक को अच्छे रिव्यू भी मिले थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े कमाई करने में असफल साबित हो रही है. क्योंकि ऋतिक का स्टारडम देखते हुए यह माना जा रहा था कि यह आसानी से 250 करोड़ का बिजनेस कर लगी. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
खबरों के अनुसार, विक्रम वेधा ने अब तक देश में करीब 75 करोड़ का कलेक्शन किया है. लेकिन वर्ल्डवाइड बात करें तो यह आंकड़ा 100 करोड़ पार कर गया है. हालांकि देश में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 75 करोड़ रुपये के आसपास है. यह भी कहा जा रहा है कि दूसरे सप्ताह के वीकेंड पर यह फिल्म छह से आठ करोड़ रुपये का व्यापार कर सकती है. बात करें बजट की तो, यह करीब 170 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में इसको देखते हुए कमाई काफी कम है जोकि मेकर्स को नाखुश कर रही है.
जाहिर है, विक्रम वेधा फिल्म को मणिरत्नम की पीएस 1 से कंपटीशन मिल रहा है. वहीं पीएस 1 बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. यह पहली बा’र है जब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान साथ में काम कर रहे हैं. इसके बावजूद वे दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में असफल साबित हो रहे हैं और अब तक अनुमानित 150 करोड़ का बिजनेस हो जाना था, जो नहीं हुआ है. साउथ में PS 1 का जलवा देखने को मिल रहा है जिसका असर ऋतिक की फिल्म पर पड़ता नजर आया.