देश में इन दिनों लोग संकट से झूझ रहे हैं, इसी बीच जरूरतमंद लोगों और मेडिकल सुविधाओं में सहयोग के लिए मदद को आगे बढ़कर आ रहे हैं. आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटी और खिलाड़ी तक हर कोई आर्थिक मदद कर रहा है. ऐसे में जब हर कोई राहत कोष (Relief Fund) में राशि दान कर रहा था तो इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) भी सामने आये.
लेकिन उन्होंने इतनी कम राशि दान की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
एक फोटो शेयर कर करोड़ों कमाने वाले कोहली ने राहत कोष में दिए मात्र 3 करोड़
जहां बड़े-बड़े उद्योगपति और व्यापारी से लेकर फिल्म स्टार्स कोरोना के संकट से पार पाने के लिए पूरी तरह से मदद को खड़े हैं. 20 करोड़ से लेकर 1500 करोड़ रुपये तक दान करने वाले लोग हैं, तो इसी बीच मशहूर खिलाड़ी और फ़ोर्ब्स की लिस्ट में सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने मात्र 3 करोड़ रुपये ही दान दिया है. जी हां इण्डिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, विराट और अनुष्का ने मिलकर 3 करोड़ रुपये पीएम रिलीफ फंड में दान किया है. जाहिर है दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर पर भी पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी, लेकिन मदद राशि उजागर नहीं की थी. ऐसे में रिपोर्ट बताया गया कि, दोनों ने मिलकर 3 करोड़ रुपये दिए हैं.
हैरानी वाली बात यह है कि, जो खिलाड़ी सोशल मीडिया (Social media) पर महज एक पोस्ट करने के 2-4 करोड़ रुपये चार्ज करता है. वह इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद की मदद को आगे तो आया, लेकिन मात्र 3 करोड़ रुपये दान दिए. यह राशि भी अनुष्का के साथ मिलकर दी गई है. ऐसे में अब इसको लेकर विराट को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.