बॉक्स ऑफिस पर औँधे मुंह गिरी Vivek Agnihotri की फिल्म, 2 दिन में 2 करोड़ रुपये भी नहीं हुई कमाई..

एजेंडा के तहत फिल्म बनाने का आरोप झेलने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ जहां उन्होंने कश्मीर फ़ाइल बनाकर बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर डाली थी. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर सफल हुए. लेकिन अब उनकी दूसरी फिल्म वैक्सीन वॉर रिलीज होते ही बड़ी फ्लॉप हो गई है. Vivek Agnihotri की फिल्म का मानो बंटाधार हो गया है. आइये बताते हैं आपको फिल्म का दो दिन का कलेक्शन.

2 दिन में Vaccine War Box office कितना हुआ?

जी हां नाना पाटेकर, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म वैक्सीन वॉर का बंटाधार हो गया है. 28 सितंबर को फुकरे 3 के सामने रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है. जिस तरह से विवेक अहनिहोत्री ने जोर शोर से प्रमोशन किया. कुछ विवादित टिपणी भी की, लेकिन इन सब का फायदा इस बार उनको नहीं मिल पाया.

तमाम प्रमोशन और मीडिया इंटरव्यूज के बावजूद जनता ने Vivek Agnihotri की फिल्म Vaccine War को नकार दिया है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई बता रही है. दरअसल फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 2 करोड़ भी नहीं पहुंचा है. फिल्म ने पहले दिन महज 75 लाख और दूसरे दिन 80 लाख रुपये की कमाई की है. यानी कुल मिलकर भी फिल्म डेढ़ करोड़ पहुंची है. यानि बजट का आधा निकालना भी मुश्किल हो गया है.

Vaccine War Budget, स्टार कास्ट और डायरेक्टर

बात करें फिल्म वैक्सीन वॉर की तो इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी समेत कुछ अन्य कलाकार हैं. Vaccine War के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तीनों ही Vivek Agnihotri खुद हैं. यानी जितना भी नुकसान होगा वो पूरा विवेक का ही होना है. फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यानी बजट उतना ज्यादा नहीं है. ऐसे में अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ भी कमा लेती है तो रिकवरी होने के आसार हैं. डिजिटल और टीवी राइट्स के जरिये भी 5-10 करोड़ की रिकवरी हो जाएगी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित होगी.

Leave a Comment