विवेक ओबेरॉय का छलका दर्द, कहा- कुछ लोग अपने पैसों और ताकत का दु’रुप’योग करते हैं

सुशांत राजपूत की मौ’त के बाद से बॉलीवुड की च’काचौं’ध भरी दुनिया के पीछा का स्या’ह का’ला सच निकल कर सामने आ रहा है। पिछले कुछ महीने बॉलीवुड के लिए अच्छे नहीं बीते हैं। लगातार एक के बाद एक कई फिल्म लगतार फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Real truth) को लेकर चौं’का’ने वाले खुलासे कर चुके हैं. इसी बीच अब इनसाइडर-आउटसाइडर पर पहली बार एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Reveal Bollywood) ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि यहां एक लॉ’बी का दब’द’बा है। साथ ही विवेक ने कहा कि, लोग पैसों के बल पर सब कुछ करते हैं.

विवेक ने खोला बॉलीवुड का राज

फिल्म इंडस्ट्री पर एक तरफ लॉक डाउन की मा’र पड़ी. तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत मामले के बाद से कई स्टार ने बॉलीवुड के का’ले सच को उजागर किया है. इस बीच एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Reveal Bollywood Truth) ने बॉलीवुड के एक तबके को नि’शा’ने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी ताकत का गल’त इ’स्तेमा’ल करते हैं।

vivek oberoi open up on Nepotism

गौरतलब है कि कोरोना वाय’रस की गाइडलाइन में छू’ट मिलने के बाद लोग फिर से अपने काम पर लौट रहे हैं। विवेक ओबेरॉय भी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रोजी’ (rosie) में व्यस्त हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म रोजी में व्यस्त हैं विवेक ओबेरॉय

बॉलीवुड में वर्तमान में जो स्थिति है वह किसी से छिपी हुई नहीं है, फिल्म जगत पर ने’पो’टिज्म के लगे ध’ब्बे को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवा’ल मचा हुआ है। पलक तिवारी के डेब्यू को लेकर भी यूजर्स ने ने’पो’टिज्म का आरोप लगाया। इस बीच विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Open Up On Bollywood) ने बॉलीवुड में ने’पोटि’ज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विवेक के मुताबिक उनके लिए यह बहुत आ’श्चर्यच’कित करने वाला नहीं है।

बॉलीवुड में एक लॉबी का द’बद’बा

विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘बॉलीवुड में हमेशा एक लॉ’बी रही है, लोग अपनी ताकत का दु’रुप’योग करते हैं। मैं खुद उसका शि’का’र हुआ हूं। आप जानते हैं कि हमेशा एक ऐसी लॉ’बी रही है जिसका इंडस्ट्री में हमेशा से एक बड़ा प्रभा’व और श’क्ति रहा है। उन्होंने इस ता’कत का उपयोग खुद को समृद्ध और लाभान्वित करने के लिए किया इसके बजाए कि वह यहां एक ऐसी पा’रिस्थि’ति तंत्र और लोकतांत्रिक जगह बनाते जहां नई प्रतिभाओं को खिलने का मौका मिल पाता।’

क्रा’इम ब्रांच ने विवेक ओबरॉय के घर क्यों मा’रा छा’पा

आपको बता दें कि, आदित्य अल्वा, जिनकी जांच से जुड़े मामले को लेकर विवेक के घर छा’पेमा’री हुई है. वह क’थि’त ड्र’ग रै’के’ट के प्रमुख आ’रोपि’यों में से एक बताये जा रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार सीसीबी अधिकारियों ने मुंबई में विवेक ओबेरॉय के घर की त’ला’शी लेने के लिए अदालत से वा’रंट हासिल किया हुआ था. ताकि पता चल सके कि अल्वा अपनी बहन प्रियंका के घर पर छि’पे हुए हैं या नहीं.

Vivek house raided by crime branch

बताया जा रहा है कि, अल्वा तब से फ’रा’र है, जब पुलिस ने सैं’डल’वुड स्टार के घर पर छा’पे मा’रे थे. इस मामले में अल्वा के खिलाफ सितंबर महीने में लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका है. CCB के अनुसार, आदित्य इस मामले में पांचवें आरो’पी हैं. वह अत्यधिक प्र’भाव’शा’ली पारिवारिक पृष्ठभूमि से हैं. उनके दि’वं’गत पिता, जीवनराज अल्वा को उनके समय के सबसे श’क्तिशा’ली मंत्रियों और नेताओं में से एक माना जाता था.

विवेक की तरफ से अभी नहीं आई प्रतिक्रया

हालांकि, इस मामले में अभी विवेक ओबेरॉय (ViveK Oberoi In Tro’uble) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि विवेक ओबेरॉय के घर पर छा’पेमा’री के बाद इस केस में क्या नया मोड़ आता है. वहीं अभी इस ए’क्श’न के बाद से अधिकारियों की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई कि, आखिर उन्हें छा’पेमा’री के दौरान क्या कुछ हाथ लगा है.

Leave a Comment