पिछले कुछ सालों में एंटरटेनमेंट का पैमाना बदल सा गया है. सिनेमा घरों के साथ ही अब OTT भी दर्शकों की अच्छी पसंद बन गया है. ऐसे में अब शानदार और कुछ अलग कंटेंट वाली फिल्मों और वेब सीरीज का बोल’बा’ला देखने को मिल रहा है. जाहिर इन दिनों कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में असफल हो जा रही हैं, तो कई नए स्टार्स शानदार फिल्म दे रहे हैं.
इधर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अब एक से बढ़कर एक स्टार्स सामने आ रहे हैं. इनकी पॉपुलेरिटी अब तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच अब एक बार फिर से एक दिलचस्प कहानी पर फिल्म का एलान हुआ है और वह है mahatma गांधी पर.
जी हां Gandhi जी पर अब दिग्गज निर्देशक ने वेब सीरीज बनाने का एलान किया है. यह वो निर्देशक हैं जिन्होंने अब तक की सबसे बड़ी और चर्चित वेब सीरीज दी है. जिसको देश के साथ ही दुनिया भर में देखा और पसंद किया गया. वह कोई और नहीं बल्कि हंसल मेहता हैं.
अब उनका अगला प्रोजेक्ट भी काफी दिलचस्प और शानदार होने वाला है. गांधी जी के जीवन पर बन रही सीरीज को हंसल मेहता ही डायरेक्ट कर रहे हैं. यही नहीं इस फिल्म में गांधी जी का जो रोल निभाने जा रहे हैं वह अभिनेता भी सबके पसंदीदा बन चुके हैं.
हाल ही में अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने ‘महात्मा गांधी’ के जीवन और समय पर एक स्मारकीय बायोपिक की घोषणा की थी. जानकारी के लिए बता दें कि, इस वेब सीरीज को इतिहासकार और लेखक, रामचंद्र गुहा के लेखन के आधार पर, इस वेब सीरीज को उनकी दो पुस्तकों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी-द इयर्स दै’ट चें’जे’ड द वर्ल्ड’ से रूपांतरित किया जाएगा.
इस मल्टी सीजन वेब सीरीज में प्रतीक गांधी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे और अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने इस बात की घोषणा की कि इस वेब सीरीज को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे. जाहिर है प्रतिक गांधी को ‘स्कै’म 1992’ से अपार सफलता हासिल हुई थी और देखते ही देखते आज बड़ा नाम बन गए.
डिजिटल प्लेटफॉर्म के टॉप एक्टर्स में शुमार प्रतिक और हंसल मेहता अब इस महाकाव्य गाथा को जीवंत करने के लिए फिर से एक साथ आए हैं. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अवधि पर स्थापित इस शो को अप्लॉज, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक दर्शकों के लिए निर्माण करेगा और इसे कई भारतीय और विदेशी स्थानों पर बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा.
सीरीज पर बात करते हुए निर्देशक हंसल ने हाल ही में कहा था कि, “जब आप महात्मा गांधी जैसे ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित व्यक्ति की बात करते हैं, तो एक फिल्म निर्माता के रूप में आप पर पहले से ही एक बड़ी जिम्मेदारी है.
हंसल आगे कहते हैं- सीरीज के साथ हमारा दृष्टिकोण इसे सच बनाना है. रामचंद्र गुहा की किताबों पर हमारी सीरीज आधारित होगी. जितना संभव हो सके और हम आश्वस्त और उत्साहित हैं कि हम दर्शकों के बीच ऐसी चीज लाएंगे कि वे उन्हें याद रख सकें.”
ऐसे में अब दर्शक एक बार फिर इस हंसल और प्रतिक की इस सुपरहिट जोड़ी की फिल्म देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा इस बा’र यह दोनों कितने बड़े रिकॉर्ड बनाते हैं.