हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार और महानायक के नाम से मशहुर अमिताभ का जलवा आज भी कायम है. बेहतरीन लक और अपनी मेहनत से अमिताभ ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज तो वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं जिनके फैन तो हर सेलिब्रिटी भी है. अमिताभ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और आलीशान जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि, एक समय ऐसा भी था जब बच्चन पर करोड़ों रुपये का कर्ज हो गया था और वह काफी परेशान थे.
आप सोच रहे होंगे कि इतने बड़े स्टार और अरबों रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक अमिताभ ने भी ऐसा समय देखा है. ऐसा होता है और हुआ था. जी हां इस बात को सुनकर आप हैरान होंगे और इसपर विश्वास करने में मुश्किल हो रही होगी. लेकिन कुछ सालों पहले ऐसा हुआ था, जब अमिताभ बच्चन पर करीब 90 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था.
जाहिर है अमिताभ बच्चन तो आज फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम है. उनके पास पैसों और सो’हरत की तो कोई कमी ही नहीं है. वह आज भी इस उम्र में युवा स्टार्स की तरह खुद को बिलकुल फिट और अपडेट रखते हैं. फिल्मों में आज भी उनका एक अलग ही जलवा है. दर्शक उनकी फिल्म आज भी देखना पसंद करते हैं.
उधर विज्ञापन के मामले में भी उनकी काफी अधिक पॉपुलेरिटी है और वह आज भी कई बड़े ब्रांड के साथ जुड़े हैं. इसके जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब यह महानायक कर्ज में डूब गए थे और पैसा वापस लेने के लिए लोग उनके घर पर आ जाते थे.
खबरों के मुताबिक, यह बात है 1999 की जब अमिताभ बच्चन दिवा’लिया होने की क’गा’र पर आ गए थे. अमिताभ बच्चन की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) बु’री तरह से क’र्ज में डूब गई थी. बताया जाता है कि, बिग बी पर 90 करोड़ का क’र्ज था और नौ’बत यहां तक आ गई थी कि लोग अपने पैसे मांगने अमिताभ के घर तक आने लगे थे.
ऐसा कहा जाता है कि, खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Struggle Days) ने 2013 में दिए एक इंटरव्यू में उस कठिन दौर के बार में बताया था. अमिताभ के अनुसार, लोग ना सिर्फ पैसे वापस मांगते बल्कि एक बार तो घर ‘प्रतीक्षा’ की कु’र्की करवाने के लिए भी कुछ लोग आ जाते थे. इतना ही नहीं, Amitabh ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि, लोग पैसे मांगने के दौरान बु’रा-भला कहते थे.
Amitabh ने इस इंटरव्यू में बताया था कि 44 सालों के पूरे प्रोफेशनल करियर में ऐसा बु’रा समय उन्होंने कभी नहीं देखा था. अमिताभ कहते हैं, ‘लोगों के पैसे कैसे चु’का’एं इसे लेकर मैने सभी ऑप्शन पर सोचा और मुझे समझ आया कि मैं केवल एक्टिंग ही कर सकता हूं. इसके बाद मैं सीधे यश चोपड़ा जी के पास गया और उनसे काम मांगा’. आपको बता दें कि यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन के घर के पास ही रहते हैं.
इसके बाद इसके यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म ‘मोहब्बतें’ में ब्रे’क दिया था. इसी दौरान उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो मिला जिसके बाद अमिताभ ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Biggest Movie) ने इस इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैने अपना सारा क’र्ज एक ही बार में उतार दिया था’. जाहिर है यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. अमिताभ और शाहरुख़ (Amitabh or Shahrukh Movie) की इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है और आज भी यह टेलीविजन पर आती है. फिल्म के जरिए जहां अमिताभ एक बड़े स्टार बने तो वहीं शाहरुख की भी फैन फॉलोविंग बढ़ गई थी.