बॉलीवुड स्टार्स के राजनीति में आने के कई किस्से हैं, कई तो चर्चित अभिनेताओं ने अपने शानदार फ़िल्मी करियर को छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया है. लेकिन एक अभिनेता ऐसे थे जिनको राजनीति में जाने की बिलकुल इच्छा नहीं थी, साथ ही उन्होंने यह बताया था कि आखिर अभिनेता राजनीती में क्यों जाते हैं. वह कोई और नहीं दिग्गज अमजद खान हैं जिनको उनके आइकॉनिक रोल गब्बर के लिए जाना जाता है.
अभिनेता सिर्फ अपने फायदे के लिए राजनीति ज्वाइन करता है
अपने दमदार किरदार से सालों बाद भी लोगों के दिमाग में बने हुए अभिनेता अमजद खान दमदार इंसान भी थे. वह आज भले ही हम लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनका अंदाज आज भी लोगों के दिलों दिमाग में ताजा है. एक बार उन्होंने राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलचस्प जवाब दिया था.
अमजद ने कहा था कि देखिये अभिनेता राजनीती में सिर्फ अपने फायदे के लिए ही जाता है. जिस एक्टर को फायदा दिख रहा होता है, सिर्फ वह ही राजनीति में जाता है. उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि, सिर्फ एक अभनेता थे दत्त साहब जो जनता की सेवा और असल में बदलाव लाने के लिए राजनीति में आये थे. बाकि तो सिर्फ फायदे के लिए ही जाते हैं.
गब्बर ने बताया था नेता बनने के लिए क्या जरूरी है
यही नहीं जब उनसे यह पूछा गया था कि आप ने कभी राजनीति में जाने का क्यों नहीं सोचा, तो वह कहते हैं- देखिये नेता बनने के लिए सबसे बड़ी खूबी होती है झूठ बोलना, सफेद झूठ अगर आप बोल सकते हैं तो आप एक अच्छे और चर्चित नेता बनने की काबिलियत रखते हैं. यह सब मुझे आता नहीं, मैं झूठ नहीं बोल पाता हूं, जो सामने होता है वो बोल देता हूं. यह एक पुराण इंटरव्यू में कहा गया था जो इन दिनों यूट्यूब पर काफी चर्चा में बना है.