जब रतन टाटा ने कहा था- देश के लिए मैं अपनी पूरी प्रॉपर्टी भी दान कर सकता हूं

महापुरष रतन टाटा (Ratan tata) के बारे में तो हर कोई भली भाति जनता है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि, वह हर साल अपनी कमाई का 65 फीसदी दान कर देते हैं. जी हां महापुरुष रतन टाटा हर साल अपनी कमाई का 65 फीसद लोगों के लिए दान कर देते हैं. यह बात कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में भी सामने आ चुकी है.वहीं जब देश पर कोरोना का सं’कट आया तब भी उन्होंने दिल खोलकर लोगों की मदद की. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि, मैं देश के लिए अपनी पूरी प्रॉपर्टी भी दान कर सकता हूं.

रतन टाटा ने कहा- देश के लिए अपनी पूरी प्रापर्टी भी दान कर दूंगा

Ratan Tata said i give all of my Money for nation

देश जब सं’कट की घड़ी से झूझ रहा है, ऐसे समय में रतन टाटा (Ratan Tata) मसीहा बनकर लोगों की मदद के लिए आगे आये. जाहिर है रतन टाटा (Ratan tata) ने लोगों की मदद के लिए 1500 करोड़ दान करने के साथ ही देश भर में अपने कई बड़े होटल्स डॉक्टर्स के ठहरने के लिए खोल दिए थे. यही नहीं इसी बीच उनका एक बयान भी सामने आया था जिसमे उन्होंने कहा था कि, मैं देश के अपनी पूरी प्रॉपर्टी भी दान कर सकता हूं. जाहिर है रतन टाटा हर साल अपनी कमाई का 65 फीसद देश के जरूरतमंद लोगों के लिए दान करते हैं. साथ ही वह हर पल सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं और लोगों की मदद करते हैं.

हर व्यक्ति का करते हैं सम्मान

रतन टाटा को पर्सनली जानने वालों का है यह कहना है कि वह हमेशा शांत और सौम्य रहते है। इतना ही नहीं वह अपनी कंपनी के छोटे से छोटे करमचारी से बहुत ही विनम्र तरीके से मिलते हैं।

Leave a Comment