बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार भाईजान सलमान को आज भला कौन नहीं जानता. देश के साथ ही दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोविंग है, सलमान आज अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, हालांकि वह वह आज भी एक कमरे में ही रहते हैं. लोग उनकी इसी सादगी के का’यल हैं और ऐसे ही वो सबसे बड़े स्टार बने हुए हैं.
लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि एक समय सलमान की लाइफ में भी ऐसा आ गया था जब उनके पास पैसे नहीं बचे थे. इस बात का खुलासा खुद सलमान ने ही किया था.

जी हां अब इसे सुनकर आप सभी हैरान होंगे जोकि हैरान करने वाली बात भी है. लेकिन यह कहानी जब सलमान ने सुनाई तो वहां बैठे हजारों लोग भी हैरान रह गए थे. किसी को इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि आखिर ऐसा भी ही सकता है.
इससे भी दिलचस्प वो बात है कि कौन से अभिनेता ने उस वक्त सलमान की मदद की. गौरतलब है कि, आज सलमान हिंदी सिनेमा के साथ साथ पूरे देश के सबसे बड़े स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोविंग के आगे बढे बढे फेल हैं.

सलमान जिस व्यक्ति को अपना मान लेते हैं फिर वह खुद में बड़ा स्टार बन जाता है. इसके इंडस्ट्री में भी कई उदाहरण हैं. यह तो हर कोई जानता है. लेकिन यह कम लोग ही जानते हैं कि, एक ऐसा समय भी आया था जब सलमान के पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे.
इस बात का खुलासा खुद सलमान ने सबसे बड़े फिल्म इवेंट के दौरान किया था. यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उस दौरान किस अभिनेता ने उनकी मदद की थी. दरअसल यह खुलासा कुछ दिन पहले आयोजित हुए IIFA के दौरान हुआ था.

इस इवेंट में स्टेज पर सलमान ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “एक समय था, जब मेरे पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे. मेरे पास मुश्किल से एक पैंट खरीदने के पैसे होते थे. उस दौरान स्टोन वा’श्ड जीं’स का नया फैशन आया था. मैं एक बहुत पॉपुलर स्टोर पर गया और मैंने वो जीं’स और शर्ट देखी.
मेरे पास सिर्फ शर्ट खरीदने के पैसे थे और मैंने शर्ट को छोड़ दिया था. सुनील शेट्टी, जो उस समय मेरे साथ मौजूद थे, उन्होंने देखा कि, शर्ट खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है, इसलिए उन्होंने उस शर्ट को खरीदी और मुझे गिफ्ट की.”
सलमान खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी बताया कि, सुनील ने उन्हें एक वॉ’ले’ट भी गिफ्ट की थी, जो उन्हें पसंद थी. सलमान ने कहा, “सुनील ने ये भी देखा कि, मैं एक वॉलेट देख रहा था, लेकिन उसे खरीद नहीं रहा था. बाद में वह मुझे अपने घर ले गए और वही पर्स गिफ्ट किया था, जो उनके पास भी था.” इस बात को सुनकर हर कोई भावुक रह गया था.

जाहिर है सुनील और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं. साथ ही दोनों एक दूसरे की मदद के लिए आज भी हमेशा साथ खड़े रहते हैं. सुनील आज भले ही फिल्मों में नजर नहीं आते लेकिन उनका जलवा आज भी कायम है. वहीं सलमान का तो क्या ही कहना है , वह आज 56 की उम्र में भी 25 के युवा जैसे यंग नजर आते हैं.