चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया भर में अपने पैर पसार रहा है. इटली, अमेरिका, चीन, जापान समेत कई देशों में इसका कहर देखने को मिल रहा है. वहीं भारत में भी अब इसका प्रभाव काफी अधिक होता जा रहा है. इसी बीच अब WHO ने भारत की तारीफ़ करते हुए कहा कि, देश के पास कोरोना से निपटने की क्षमता है और वह इससे आसानी से पार पा सकता है.
यही नहीं अधकारियों का कहना है कि, भारत अपने इस क्षमता से कोरोना से जंग जीतने के साथ ही अन्य देशों को भी इसके उपाय बताये।
WHO ने मानी भारत की ताकत, कहा देश के पास है कोरोना से लड़ने की क्षमता
महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अब देश में भी अपने पैर तेजी से पसार रहा है. भारत सरकार इससे लड़ने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं देश के लोगों से एहतियात बरतने की अपील लगातार की जा रही है.
इसी बीच अब देश की जनता के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल WHO ने भारत की ताकत को मानते हुए कहा-हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जिसके पास कोरोना से लड़ने की क्षमता है और वप दूसरे देशों को भी इसका उपाए बताये। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक माइकल जे. रयान ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा-भारत बहुत ज़्यादा आबादी वाला मुल्क है, और इस वायरस का भविष्य किसी बहुत बड़ी और घनी आबादी वाले देश में ही फ़ैल सकता है, लेकिन भारत ने दो वैश्विक महामारियों – चेचक और पोलियो – के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया था, सो, उनके पास असाधारण क्षमता है…” उन्होंने यह भी कहा, “कोई काम आसान नहीं होता… बेहद अहम है कि भारत जैसे देश दुनिया को रास्ता दिखाएं, जिस तरह उन्होंने अतीत में किया था…”