कौन है शिव ठाकरे जो जीतने जा रहे Big Boss की ट्रॉफी! क्या शिवसेना से है कोई लिंक.. पढ़ें डिटेल

बिग बॉस (Big Boss) 16 की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. इस बार कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं. इनमे से ही एक हैं शिव ठाकरे (Shiv Thakare), जिनका नाम सोशल मीडिया पर भी अक्सर ट्रेंड करता रहता है. ऐसा भी माना जा रहा है कि वह बिग बॉस ट्रॉफी भी जीत सकते हैं. तो उधर कई लोग यह भी जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि क्या शिव का उद्धव ठाकरे परिवार से कोई कनेक्शन है. तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन है हर तरफ चर्चा में बने शिव ठाकरे.

जानकारी के लिए बता दें कि, शिव ठाकरे इससे पहले बिग बॉस मराठी के विनर भी रह चुके हैं. अब नाम ही कुछ खास है तो बिग बॉस में आने के बाद फिर से वह हर तरफ चर्चा में हैं और फैन्स का दिल जीत रहे हैं. इधर उनकी कहानी जानने के लिए भी लोग काफी बेताब नजर आते हैं. उनके स्ट्रगल और बिग बॉस में पहुंचने की कहानी.

Big boss Contestant Shiv thakare journey

आपको बता दें कि शिव (Big Boss Contestant Shiv Thakare) न सिर्फ जनता का दिल जीत रहे हैं. बल्कि होस्ट सलमान खान ने खुद शिव ठाकरे के गेम की तारीफ कर चुके हैं. बेहद कम लोग जानते हैं लेकिन शिव ठाकरे मराठी बिग बॉस के विनर भी रह चुके हैं. बिग बॉस 16 में भी अपनी अनोखे अंदाज से वह बिग बॉस के घर में धूम मचा रहे हैं. शो के शुरुआती दिनों से ही शिव ठाकरे ने सलमान खान का दिल जीत लिया था.

इंजीनियरिंग करके बने एक्टर

शिव का जन्म अमरावती में 9 सितंबर 1989 में हुआ था. उनके पिता का नाम मनोहर ठाकरे है. शिव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अमरावती से की है. उन्होंने नागपुर के कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. शिव ने पिता की खुशी के लिए इंजीनियरिंग की, लेकिन वो हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. आपको बता दें कि, शिव ठाकरे एक डांसर और कोरियग्राफर भी हैं.

Shiv Thakare success story

दूध और अख़बार बेचते थे शिव ठाकरे

कहा जाता है कि, शिव के लिए इतना कुछ करना आसान नहीं था. जाहिर है शिव (Shiv Thakare) के पिता का पान की दुकान हुआ करती थी. जहां वह अपने पिता के साथ काम करते थे. साथ ही वह अपनी बहन के साथ न्यूजपेपर भी बेचा करते थे. यही नहीं शिव उन दिनों दूध भी बेचने का काम किया करते थे. इन सबसे वह अपना खर्चा और परिवार की मदद करने में सफल रहते थे. ऐसे में अब समझ सकते हैं कि, शिव का शिवसेना और उद्धव ठाकरे परिवार से कोई कनेक्शन नहीं है. वह एक साधारण परिवार से आते हैं.

Sjiv thakare journey with Roadies

हालांकि वह अपना पैशन भी नहीं भूले थे. पैसा जुटाकर फिर बाद में शिव (Who is Shiv Thakare) ने डांस क्लास खोला जहां से उनकी अच्छी कमाई हो जाती थी. अपने बैकग्राउंड के बारे में उन्होंने खुद रोडीज के ऑडिशन के समय खुलासा किया था. जाहिर है शिव एक डांसर थे और यही उनको स्टूडियो में भी काम आया और वह सफल हुए.

Mtv रोडीज से की थी करियर की शुरुआत

बात करें शिव ठाकरे (Big Boss Contestant Shiv Thakare) के करियर की तो उन्होंने शुरुआत टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज राइजिंग से की थी. इस शो में वो रणविजय सिंह के ग्रुप में थे. शिव ने अपनी रोडीज की जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें यहां पहुंचने में पांच साल लग गए. शिव सेमीफाइनल तक पहुंचे थे लेकिन शो नहीं जीत पाए थे. अपने इंटरव्यू में शिव ने कहा था वो निगेटिव रोल करना चाहते हैं.

Big Boss contestant shiv thakare story

फिर बाद में शिव बिग बॉस मराठी का हिस्सा भी बने और यह ट्रॉफी भी जीत ली. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि मराठी बिग बॉस जीतने के बाद अब वह बिग बॉस में आये हैं जहाँ उनको काफी स्पोर्ट मिल रहा है. ऐसे में फैन्स कह रहे हैं कि वह इस बार भी ट्रॉफी अपने नाम करने वाले हैं.

Leave a Comment