आज के दौर में लोग कई तरह से ठ’गी को अंजाम देते हैं. इसे हनी ट्रैपिंग का मामला कई बार देखने को मिलता है. तो वहीं कई बार लोगों को पैसा डबल (Women save crores by giving money double offer) और चार गुना करने का ला’लच देकर ठ’गी का शि’कार बनाया जाता है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने 900 लोगों को हसीन सपने दिखाकर करोड़ों रुपये ठ’ग लिए हैं.
तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर महिला ने लोगों को क्या ला’लच दिया और इस मामले का आखिर खुलासा किस तरह से हुआ.
पैसा डबल करने की बात कह ठ’ग लिए करोड़ों रुपये
जी हां एक बार फिर फ़िल्मी स्टाइल में ठ’गी का एक मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा स्थित एप-आधारित टै’क्’सी कंपनी हेलो टै’क्’सी में निवेश पर डबल रिटर्न का वादा कर एक महिला ने 900 लोगों के साथ 250 करोड़ रुपए की धो’खाध’ड़ी को अंजाम दिया। यह मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. ठ’गी करने वाली 47 वर्षीय एक महिला को दक्षिण गोवा से बीते दिन पुलिस ने गिर’फ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि, साल 2019 में दर्ज पुलिस शिकायत के अनुसार इस महिला और उसके अन्य बिजनेस पार्टनर ने अपनी कंपनी हेलो टै’क्’सी में निवेश करने पर लोगों को मा’सिक आधार पर 200 प्रतिशत ब्याज का ला’लच देकर धो’खाध’ड़ी को अंजाम दिया है.
900 से अधिक लोगों ने कंपनी में किया था निवेश
मामले का खुलासा होने के बाद यह जानकारी सामने आई कि, 900 से अधिक लोगों ने हेलो टै’क्’सी में निवेश किया था। बताया जा रहा है कि, इस कंपनी के महिला सहित चार डायरेक्टर थे। इन सभी पर 250 करोड़ रुपए की धो’खा’ध’ड़ी करने का आरोप है। अधिकारी ने कहा कि, जांच के दौरान, यह पाया गया कि कंपनी के डायरेक्टर्स लोगों को हेलो टै’क्’सी कंपनी में निवेश पर भारी रिटर्न का वादा कर धो’खा’ध’ड़ी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि, शुरुआत में निवेशकों को मोटा रिटर्न (Women save crores by giving money double offer) देकर उनका भरोसा जीता गया. लेकिन बाद में एक बड़ी राशि एकत्रित होने के बाद निवेशकों को भुगतान करना बंद कर दिया गया। आरो’पी लगातार अपने ऑफिस भी बदल रहे थे। शुरुआत में कंपनी का ऑफिस गाजियाबाद में था, जिसे कुछ महीनों बाद पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में ले जाया गया। इसके बाद इसे रोहिणी सेक्टर-16 में स्थानांतरित कर दिया गया। कंपनी के बैंक एकाउंट की जांच करने पर बैंक खाते में 3,27,48,495 रुपए जमा होने का पता चला और उसे फ्री’ज कर दिया गया।
60 नई कारों को भी नोएडा पुलिस द्वारा जब्’त किया गया
यही नहीं करोड़ों रुपये कमाने पर इन लोगों ने एक दो 5 नहीं बल्कि पूरी 60 करने खरीदी थीं. वहीं मामले का खुलासा होने के बाद धो’खाध’ड़ी से एकत्रित की गई धनराशि से 3.5 करोड़ रुपए मूल्य की 60 नई कारों को भी नोएडा पुलिस द्वारा ज’ब्त किया गया है।
महिला को दक्षिण गोवा से गिर’फ्तार किया गया है। चार डायरेक्टर्स में से एक को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।