सैफ अली खान स्टारर अमेजन की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर जबर’दस्त तांडव हो गया है. हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने और भगवान का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं योगी सरकार (Yogi government angry on Tandav Makers) भी अब तांडव मेकर्स के खिलाफ काफी सख्त हो गई है. लखनऊ में केस दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम मुंबई के रवाना हो चुकी है. सीएम योगी के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि, सनातन धर्म का मजाक बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। यह लोग हर बार इस तरह से नहीं कर सकते हैं.
वह कहते हैं लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए निकल चुकी है और वो भी गाड़ी से, अब इन लोगों से पूछताछ होगी और सख्त कार्रवाई की जायेगी। शलभ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इसको लेकर कई ट्वीट किये हैं और मेकर्स पर नाराजगी जताई है.
शलभ बोले- सनातन धर्म का मजाक बनाने की कीमत तो चुकानी पड़ेगी
तांडव मेकर्स के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज हो गया है. वहीं सोशल मीडया पर भी लोगों का गुस्सा लगातार निकल रहा है और लोग इस सीरीज को बैन करने के साथ ही टीम पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. योगी सरकार (Yogi government angry on Tandav Makers) इस मामले में बहुत सख्त नजर आ रही है जिसके बाद लोगों ने कहा कि, अब होगा असली तांडव।
योगी सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर सख्त कार्रवाई की चे’ता’वनी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में सैफ, जीशान अयूब, निर्देशक अली अब्बास और राईटर गौरव सोलंकी को टैग करते हुए लिखा- UP पुलिस मुंबई निकल चुकी है, वो भी गाड़ी से, FIR में मजबूत धा’राएं लगी हैं, तैयार रहना, धार्मिक भावनाओं को आ’हत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी। यही नहीं उन्होंने ठाकरे सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए किखा- श्री @OfficeofUT जी,उम्मीद है आप इनके बचाव में ना आएंगे। वहीं अब उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और एक के बाद एक लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
तांडव मेकर्स को मायावती की फटकार
कई नेता ट्वीट कर लगातार इस वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले दृश्यों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी और आप’त्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग कर दी. जाहिर है अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी वेब सीरीज के रिलीज के दो दिन बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने क मिल रहा था। वहीं अब तो मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.
दरअसल मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरो’ध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके स’म्बंध में जो भी आप’त्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो। वहीं मायावती के इस ट्वीट पर अब लोगों की भी काफी प्रतिक्रिया आ रही है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने की सीन हटाने की मांग
वहीं भाजपा नेता राम कदम ने इस सीरीज पर आ’पत्ति जताते हुए कुछ ट्वीट भी किये हैं और सीन हटाने की मांग के साथ माफ़ी मांगने को कहा है. साथ ही एनडीटीवी से बात करते कहा है कि सीरीज में भगवान शिव का मजाक बनाने वाले हिस्से को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि एक्टर जीशान अयूब को इसके लिए माफ़ी मांगनी होगी. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, “सीरीज के निर्माता निर्देशक को हाथ जोड़कर और घुटने टेककर माफी मांगनी होगी. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो चौक-चौराहे पर जू’ते मा’रे जाएंगे.” बीजेपी नेता ने कहा कि जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक ‘तांडव’ का बहि’ष्कार किया जाएगा.
उन्होंने कहा, आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी-देवताओं को अपमा’नित करने का काम किया जाता है. कदम ने कहा कि सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सीरीज़ का हिस्सा हैं जो हिन्दू भावनाओं को ठे’स पहुंचाता है. उन्होंने कहा, “डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सीरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा. एक्टर जीशान अयूब को माफ़ी मांगनी होगी.
लखनऊ में टीम के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बता दें कि, सीरीज को लेकर जारी विवा’द के बीच अब लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ FIR दर्ज की गई। यह केस बीती रात दर्ज की गई है. खुद सीएम योगी के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की और मेकर्स के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की बात भी कही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजरतगंज पुलिस स्टेशन की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना हो गई है। सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने बताया कि उन लोगों से पूछताछ की जाएगी जिनके नाम FIR में हैं। ऐसे में अब इस सीरीज को लेकर विवा’द काफी बड़ा हो गया है और देश भर में इसका विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी फिल्म के मेकर्स और अमेजन के अधिकारियों को लीगल नोटिस भेजकर इसे प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है.
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूं’का सैफ का पुत’ला
जाहिर है तांडव वेब सिरीज में हिन्दू देवी-देवतओं का अप’मान करने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दृश्यों से गुस्साए हिन्दु युवा वाहिंनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तांडव के निर्देशक एवं अभिनेता सैफ अली खान का पुत’ला दह’न किया। उन्होंने तांडव वेब सीरीज के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि, हिन्दुओं की भावनाओं को ठे’स पहुंचाने वाली तांडव पर रोक नहीं लगाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।