देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए किए गए लॉक डाउन से कई लोगों के सामने परेशानी कड़ी हो गई. लेकिन इन परेशानियों को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लॉक डाउन (Lock down) से सबसे ज्यादा मुसीबत प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी वालों के सामने आई. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने इनके हित में आज एक बड़ा फैसला लिया और प्रदेश के 5 लाख मजदूरों (Migrant Workers) को रोजगार उपलब्ध करवाने का एलान किया।
5 लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाएगी योगी सरकार
गौरतलब है कि, देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए किये गए लॉक डाउन से मजदूरों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हुई. लेकिन प्रशासन और लोगों द्वारा जरूरतमंद लोगों तक खाना और अन्य जरुरी चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
इस कड़ी में अब सीएम योगी (CM Yogi) ने प्रवासी मजदूरों के हक़ में एक में एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल योगी सरकार (Yogi government) पिछले 45 दिनों में देश के विभिन्न राज्यों से प्रदेश वापस पहुंचे लगभग पांच लाख श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। यह समिति श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। ऐसे में अब अन्य राज्यों से वापस अपने गांव लौटे मजदूरों के सामने आर्थिक परेशानी नहीं होगी।