जाहिर है हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ त्यौहार मनाया। इस बार वह देश की पश्चिमी सीमा जैसलमेर पहुंचे और यहां लोंगेवाला में जवानों के साथ वक्त गुजारा और उनसे बातें कीं। इस मौके पर पीएम ने सेना के परा’क्रम एवं शौर्य को प्रद’र्शि’त करने वाली प्रद’र्श’नी का निरीक्षण किया और टैं’क पर चढ़कर उसकी ताकत को भी परखा। वहीं अब उनके द्वारा सेना की ड्रेस पहनने को लेकर कांग्रेस (Youth congress Takes on PM Modi) ने सवाल उठाया है और कहा कि, आखिर उन्होंने सेना की वर्दी क्यों पहनी थी.
दरअसल लोंगेवाला में टैं’क की सवारी करते समय पीएम ने सैन्य यूनिफॉर्म पहना था जिस पर भारतीय युवा कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। युवा कांग्रेस (Youth congress Taks on PM Modi) ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ‘ना तो ये सेना के प्रमुख हैं, ना हीं अधिकारी. फिर एक असैन्य नेता का सेना की वर्दी पहनना कहां तक उचित है?’
वहीं लोंगेवाला में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम (PM Modi at Longewala Post) ने एक साथ पाकिस्तान और चीन दोनों को क’ड़ा संदेश दिया था। पीएम ने कहा कि ‘यह आज का नया भारत है। इस भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है। आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर काम करता है. लेकिन अगर किसी ने आ’जमा’ने की कोशिश की तो उसका जवाब भी प्र’चं’ड भी होगा।’
आपको बता दें कि, पीएम बनने के बाद मोदी अपनी प्रत्येक दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाते आए हैं। उन्होंने अपनी पहली दिवाली सियाचिन में तैनात जवानों के साथ मनाई।
आप हैं तो देश हैं और देश के त्यौहार हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi celebrate Diwali with Army) ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हैं तो देश है. देश के ये त्यौहार हैं. पीएम ने कहा कि मैं आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं. देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. हर वरिष्ठ जन का आशीष लेकर आया हूं.
उन्होंने कहा कि जिनके अपने बेटे या बेटी त्यौहार के दिन सर’हद पर तैनात हैं वो अभिनंदन के हकदार हैं. पीएम ने कहा कि मुझे याद है कि पीएम बनने के बाद पहली बार सियाचिन गया था दिवाली मनाने के लिए तो बहुत लोगों को आश्चर्य हुआ था. लेकिन आप भी मेरे भाव जानते है. दिवाली के दिन अपनों के बीच जाऊंगा. दीवाली पर अपनों के बीच आया हूं.
पीएम मोदी के साथ यह भी लोग रहे मौजूद
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर पीएम मोदी (PM Modi celebrate Diwali at Longewala Post) जवानों के बीच पहुंचे. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। बीएसएफ के डीजी भी पीएम मोदी के साथ यहां पहुंचे थे।
साल 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं।