हिंदी सिनेमा की बादशाहत नए साल के साथ फिर से शुरू हो गई. पठान बनकर आये शाहरुख ने सिनेमा इंडस्ट्री का पूरा इतिहास ही बदल दिया. बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो आज तक नहीं देखने को मिले थे. तो ऐतिहासिक सफलता हासिल करने के बाद अब यशराज फिल्म देश की सबसे बड़ी स्पाई यूनिवर्स फिल्म बनाने की तैयारी कर रहा है. जैसा अब तक हॉलीवुड में एवेंजर टाइप फिल्म लोग देखते हैं, वो अब भारत में भी दिखेगा.
यशराज क्या बनाने जा रहा
जी हां देश का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हॉउस अब भारत की एवेंजर फिल्म की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर काफी दिनों से लगातर कई बातें सामने आ रही हैं. लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा कई दिग्गज निर्देशकों के साथ मिलकर अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 4 साल बाद आये और पूरा बॉक्स ऑफिस अपने नाम कर लिया, Pathaan का कलेक्शन पहुंचा 1000 करोड़ पार
यह फिल्म नहीं सुपरस्टार्स का पूरा संसार होगा, जिसमे सलमान से लेकर शाहरुख और रितिक से लेकर रणवीर और टाइगर श्रॉफ जैसे दिग्गज सुपरस्टर नजर आ सकते हैं. यही नहीं फिल्म में लेडी सुपरस्टार दीपिका और कैटरीना की भी धांसू एंट्री होगी,. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि यह कितनी बड़ी फिल्म होने जा रही है.
टाइगर, पठान और कबीर सब आएंगे एक साथ
यशराज की सबसे पहली स्पाई फिल्म Ek Tha Tiger के टाइगर यानी सलमान, वा’र फिल्म के मेजर कबीर यानि ऋतिक और पठान के शाहरुख सब एक साथ इस नई यूनिवर्सल फिल्म में धूम मचाने के लिए साथ आ रहे हैं. अभी जहां पठान के रूप में देश को सबसे बड़ी हिंदी फिल्म मिल गई है.
YRF SPY UNIVERSE! 💥#ShahRukhKhan #SalmanKhan #HrithikRoshan#Pathaan
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) February 26, 2023
तो अब यशराज फिल्म्स दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म देने की तयारी कर रहा है. जाहिर है अब देश के सभी सबसे बड़े सुपरस्टार एक साथ आ रहे हैं तो इसका 800 1000 करोड़ के आस पास होगा, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, इतने बड़े सुपरस्टार्स को साथ लाना एक चैलेंज है तो उससे बड़ा चैलेंज है इनको डायरेक्ट करना, तो अब इसी बड़ी जानकारी का इंतजार करना होगा, जिसके लिए हर कोई बेताब है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख के बाद अब बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रहे Salman, भाईजान बनकर रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं अभिनेता