अनुराग ने एक बार फिर साधा PM पर निशाना, कहा-इनसे ज्यादा तो जेफ बेजोस लोगों को नौकरी दे रहे

पिछले काफी समय से बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार (Anurag takes on Modi Government)को निशाने पर लेते हुए देश में बेरोजगारी और नौकरी पर तंज कसा है. अनुराग ने अमेजन के फॉउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ़ बेजोस द्वारा भारत में 10 लाख लोगों को नौकरी देने के एलान के बाद उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

आइये आपको बताते हैं कि, आखिर अब अनुराग ने मोदी सरकार पर पर किस तरह का हमला बोला है.

मोदी सरकार से ज्यादा तो जेफ़ बेजोस लोगों को नौकरी देने का काम कर रहे

CAA के बाद से अनुरागा कश्यप लगातार मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब एक बार फिर अनुराग ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. दरअसल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के फाउंडर जेफ़ बेजोस इन दिनों भारत दौरे पर आये हुए हैं. यहां पर उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों से भी मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने भारत में 1 मिलियन यानि 10 लाख लोगों को नौकरी देने का एलान किया। बस फिर क्या था बेजोस के इस एलान के बाद अनुराग ने मोदी सरकार (Anurag Takes ON Modi Government) पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया।

अनुराग ने अमेजन की तरफ से शेयर किये गए पत्र की फोटो को शेयर करते हुए लिखा-मोदी सरकार से ज्यादा तो जेफ़ लोगों को नौकरी देने का काम कर रहे हैं। वहीं अब अनुराग के इस ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

अमेजन ने भारत में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का किया एलान

दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्किट कंपनियों में से एक अमेजन के फॉउंडर भारत दौरे पर आये हैं. यहां पर उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स से मुलाक़ात करने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं इसी बीच अमेजन की तरफ से एक लेटर के जरिये यह एलान किया गया कि, वह 2025 तक भारत में 10 लाख लोगों को नौकरी प्रदान करने का काम करेंगे। इस एलान के बाद से ही लोगों की प्रतिक्रया आना शुरू हो गई, जिसमे अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार (Anurag Takes on Modi Government) पर पलटवार किया।

Leave a Comment