मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झ’टका, जिला अध्यक्ष सहित 200 कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

एक तरफ जहां देश में कोरोना का प्रभाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई इससे बचाव के कार्यों में जुटा हुआ है. तो इसी बीच मध्य प्रदेश में बड़ी सियासी उठापटक देखने को मिली है. दरअसल यहां पर एक विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन (200 congress workers) कर ली. वहीं अब इससे कांग्रेस को प्रदेश में एक बड़ा झ’टका लगा है.

200 कार्यकर्ताओं के साथ आने पर कांग्रेस ने लगाया सोशल डिस्टेंसिंग का आरोप

आज एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झ’टका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ बीजेपी (200 congress workers Join BJP) की सदस्यता हासिल कर ली. हैरान करने वाली बात यह है कि, इन लोगों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. भाजपा की सदस्य्ता लेने वालों में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सहित सरपंच एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे. भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. ऐसे में आज एक बार फिर एमपी में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता नजर आया.

वहीं एक साथ 200 लोगों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल (200 congress workers Join BP) होने के बाद हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है. वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रया दी. पार्टी की तरफ से कहा गया कि, 200 कार्यकर्त्ता एक साथ एकत्रित हुए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ.

Leave a Comment