211 गायकों ने मिलकर गाया गाना, PM मोदी ने भी की सरहाना

कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन लगातार जारी है. गरीब मजदूरों के लिए बेहद मुश्किल परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है. हजारों की तादात में मजदूर कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करने को मजबूर हैं। अब ऐसी क’ठिन परिस्थितियों के बीच लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशभर के लोकप्रिय गायकों ने गाना (Atmnirbhar song) तैयार किया है। जो देश के विषम हालातों में लोगों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

211 कलाकारों ने तैयार किया आत्मनिर्भर गीत

आपको बता दें कि सॉन्ग का पूरा नाम ‘वन नेशन वन वॉइस जयतु जयतु भारतम है। कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे मुश्किल हालातों के बीच यह देश के लोगों की स्पि’रिट को बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है। इस गाने को मशहूर गायिका लता मंगेशकर (lata mangeshkar) ने ट्वीट किया था और लिखा था- नमस्कार हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत (Atmnirbhar Song) की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है। जो पूरे भारत की जनता को हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को हम अर्पण करते हैं।

गाना सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1261938402502406145

पीएम मोदी ने भी लता मंगेशकर के ट्वीट को रिट्वीट किया और इस गाने की तारीफ करते हुए लिखा- यह गीत हर किसी को उत्सा’हित और प्रेरित करने वाला है इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए शुरू से सजा एक उ’द्घोष हैं।

जानकारी के लिए आपको बता रहे हैं कि यह सॉन्ग देश के 200 से ज्यादा मशहूर गायकों ने गाया है। इसमें आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रहण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं। इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है और इस गाने को 12 भाषाओं में गाकर तैयार किया गया है। इस गाने को दर्शकों से भी काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। और लोग इस गाने की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Comment