वैसे तो आजकल डिजिटल के जमाने में यंग लोग यूट्यूब और म्यूजिक एप्स पर ही गाने सुनता है. लेकिन नए और पुराने गानों के लिए आज भी लोग टीवी पर ही गाने सुनते हैं. हिंदी की नई फिल्मों के गाने हों या फिर पुराने गाने इनके लिए कुछ पॉपुलर चैनल्स हैं जिसपर एक से बढ़कर एक गाने आते हैं. तो हम आपको बताते हैं 5 पॉप्युलर म्यूजिक चैनलस जिनपर आप गाने सुनेंगे तो यह आपके फेवरेट बन जायेंगे.
9XM
म्यूजक चैनल्स में सबसे पहले बात करते हैं, उस चैनल की जो काफी पुराना है और आज भी सबसे ज्यादा देखा जाता है. इसका नाम है 9XM जिसपर आपको लेटेस्ट और ट्रेंडिंग गाने मिल जायेंगे. जैसे ही कोई नया सांग रिलीज होता है, वो इस चैनल पर आ जाता है.
Zoom
म्यूजिक चैनल्स की लिस्ट में जूम का भी नाम है जो करीब 12 साल पुराना चैनल है. इस चैनल पर भी अपने हिंदी, पंजाबी समेत सभी बॉलीवुड म्यूजिक सुनने को मिल जायेगी. हालांकि इस चैनल पर आपको कुछ शो भी देखने को मिलेंगे. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुडी न्यूज भी चैनल पर टेलीकास्ट होती हैं. यह चैनल टाइम्स न्यूज ग्रुप का चैनल है.
Mtv Beats
करीब 5 साल पहले लांच हुए इस म्यूजिक चैनल (top 5 Hindi Music Channel) ने काफी ज्यादा पॉपुलेरिटी हासिल की है. इसकी बड़ी वजह है नए अंदाज में गानों को पेश करना और नॉन स्टॉप म्यूजक का टेलीकास्ट होना. एमटीवी का अपग्रेड चैनल एमटीवी बीट्स हैं जिसपर आपको नॉन स्टॉप हिंदी म्यूजिक सुनने को मिल जाएगा. यह चैनल आपका फेवरेट बन सकता है.
Masti
अब बात उस चैनल की जिसपर आपको पुराने गाने सुनने को मिलेंगे. अगर आप सीनियर हैं या 45 से ऊपर की उम्र के हैं तो आपको पुरानी फिल्मों के गाने पसंद होंगे, ऐसे में यह चैनल (Best Music Channel For Old Songs) आपके लिए बेस्ट होगा क्योंकि इस चैनल पर ज्यादातर पुरानी फिल्मों के गाने टेलीकास्ट होते हैं.
Bindaas
एक और म्यूजिक चैनल है जो युवाओं के बीच पॉपुलर है. इसका नाम है Bindaas जो 15 साल पहले शुरू हुआ था. इस चैनल पर भी आपको नॉन स्टॉप हिंदी और लेटेस्ट रिलीज सांग सुनने को मिल जाएंगे. यह चैनल डिज्नी कम्पनी द्वारा ऑपरेट किया जाता है.