कमजोर आंखें..उम्र 98 वर्ष फिर भी देश सेवा कर लोगों के लिए बना रहीं मास्क, सीएम ने की तारीफ

इन दिनों देश में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. इसको देखते हुए लॉक डाउन की अवधि भी 3 मई तक की गई है जो जारी है. इन सब के बीच आम नागरिक भी प्रशासन का सहयोग करते हुए नियमों की पालना कर रहा है. वही कई लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने-अपने स्तर पर खाना और राशन पहुंचा रहे हैं. लेकिन इस कड़ी में अब एक ऐसी भी महिला (Gurudev kaur) हैं जो उम्र को मात देते हुए लोगों के लिए दिन रात मास्क बनाने का काम कर रही हैं.

जी हां मामला पंजाब का है जहां एक 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला (Old women Gurudev kaur) अपनी सालों पुरानी सिलाई मशीन से लोगों के लिए मास्क बनाने का काम कर रही हैं. इनकी जोश और जज्बे को देखकर सीएम अमरिंदर सिंह भी उनके काम को देखकर नतमस्तक हो गए और उनका शुक्रिया अदा किया है.

उम्र को भूलकर कोरोना को मात देने के लिए दिन रात कर रहीं काम

कहते हैं न जब दिल में हो जज्बा और दिमाग को कुछ करने की ललक तो हर काम आसानी से हो जाता है. जी हां यह लाइन पंजाबा की रहने वाली एक अम्मा पर बिलकुल फिट बैठता है. दरअसल पंजाब के मोगा की रहने वाली 98 वर्षीय गुरुदेव कौर देश सेवा में लगी हैं और लोगों के लिए दिन रात मास्क बनाने का काम कर रही हैं. न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉकर के सहारे चलने वाली गुरदेव रोज सुबह जल्दी उठती हैं, पूजा करती हैं और इसके बाद उस सिलाई मशीन से मास्क बनाने का काम घंटों करती हैं. यह सिलाई मशीन 100 साल से भी अधिक पुरानी है जो सिंगापुर से लाइ गई थी. अम्मा की बहु अमरजीत ने फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हमारे इलाके में आने वाले कई सब्जी विक्रेता मास्क पहनकर नहीं आते थे. हमने उनसे कहा कि वे स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क अवश्य पहनें लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इसके बाद हमने मास्क सिलने और उन्हें जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में देने का फैसला किया.”

गुरदेव कौर की बहू अमरजीत कौर ने बताया कि उनकी सास को ठीक से दिखाई नहीं देता लेकिन इसके बावजूद उनकी ऊर्जा और जोश में कोई कमी नहीं आई है.गुरदेव कौर के योगदान की खबर जब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली तो उन्होने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद कहा. वहीं अब सीएम केन इस ट्वीट पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जमकर अम्मा की सराहना कर रहे.

Leave a Comment