कॉमेड्यन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. वह लगातार चार दिन से अपना नामांकन भरने के लिए इधर उधर भटक रहे थे, डीएम ऑफिस से लेकर चुनाव कार्य्रयालय तक भटक रहे थे. किसी तरह कल 14 मई को वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर पाए थे और अब खबर आ रही है की एक दिन के अंदर ही उनका नामंकन रद्द कर दिया गया है.
श्याम रंगीला का नामांकन हुआ रद्द?
जी हां प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का एलान करने वाले श्याम रंगीला के समाने फिर नई परेशानी खड़ी हो गई है. जहाँ वह कई दिन से भटकते हुए किसी तरह नॉमिनेशन फ़ाइल करने में सफल हुए थे. उनका आरोप था की चुनाव आयोग वाराणसी के कार्ययालय से बार बार बहाने बनानर नॉमिनेशन फॉर्म नहीं दिया जा रहा.
कल 27 नामांकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गये,
हंसी आ रही है चुनाव आयोग पर , हंस लूँ क्या ? या रो लूँ ? https://t.co/ORYVStP4on— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 15, 2024
तो फिर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा होने के बाद 14 मई को उनका नॉमिनेशन फ़ाइल हुआ, श्याम ने ट्वीट कर हुशि जताई और जनता का आभार प्रकट किया. लेकिन अब उनके नॉमिनेशन रद्द होने की खबर सामने आ रह है. नॉमिनेशन रिजेक्ट होने की स्क्रीन शॉट वायरल है जसको लेकर अब जनता जमकर कमेंट कर रही और इसे गलत बता रही. साथ ही श्याम ने लिखा- बताइये कल 27 नामंकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गए. हसी आ रही है..चुनाव आयोग पर, हंस लूँ या रोऊं
आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताक़त मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया 🙏🏽
सभी दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ अन्य आ रही बाधाओं को पार करके हम अब वाराणसी के लोगों का ऑप्शन बनने की दहलीज़ पर है,
अभी बस दो तीन दिन का और इंतज़ार, चिन्ह आ जाये , लड़ेंगे पूरे दम से, आप सबके… pic.twitter.com/A1nqueq11H— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 14, 2024
मोदी की मैमरी कर फेमस हुए श्याम रंगीला
आपको बता दें, श्याम एक स्टैंडअप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. वह कई मशहूर टीवी शो में बतौर कॉमेडियन भी नजर आ चुके हैं, अब इन दिनों वह अपने चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में हैं. श्याम पीएम मोदी की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं और इसी से उन्हें जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली है.