बड़ी मुश्किल से नामांकन भर पाए थे Shyam Rangeela, अब एक दिन के अंदर ही रिजेक्ट हो गया पर्चा..?

कॉमेड्यन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. वह लगातार चार दिन से अपना नामांकन भरने के लिए इधर उधर भटक रहे थे, डीएम ऑफिस से लेकर चुनाव कार्य्रयालय तक भटक रहे थे. किसी तरह कल 14 मई को वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर पाए थे और अब खबर आ रही है की एक दिन के अंदर ही उनका नामंकन रद्द कर दिया गया है.

श्याम रंगीला का नामांकन हुआ रद्द?

जी हां प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का एलान करने वाले श्याम रंगीला के समाने फिर नई परेशानी खड़ी हो गई है. जहाँ वह कई दिन से भटकते हुए किसी तरह नॉमिनेशन फ़ाइल करने में सफल हुए थे. उनका आरोप था की चुनाव आयोग वाराणसी के कार्ययालय से बार बार बहाने बनानर नॉमिनेशन फॉर्म नहीं दिया जा रहा.

तो फिर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा होने के बाद 14 मई को उनका नॉमिनेशन फ़ाइल हुआ, श्याम ने ट्वीट कर हुशि जताई और जनता का आभार प्रकट किया. लेकिन अब उनके नॉमिनेशन रद्द होने की खबर सामने आ रह है. नॉमिनेशन रिजेक्ट होने की स्क्रीन शॉट वायरल है जसको लेकर अब जनता जमकर कमेंट कर रही और इसे गलत बता रही. साथ ही श्याम ने लिखा- बताइये कल 27 नामंकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गए. हसी आ रही है..चुनाव आयोग पर, हंस लूँ या रोऊं

मोदी की मैमरी कर फेमस हुए श्याम रंगीला

आपको बता दें, श्याम एक स्टैंडअप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. वह कई मशहूर टीवी शो में बतौर कॉमेडियन भी नजर आ चुके हैं, अब इन दिनों वह अपने चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में हैं. श्याम पीएम मोदी की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं और इसी से उन्हें जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली है.

Leave a Comment