पिछले दो साल में हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्मों ने काफी धमाल मचाया है. इसमें रणबीर कपूर की एनीमल, शाहरुख़ खान की डंकी समेत कुछ अन्य शामिल रहीं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की नेटफ्लिक्स पर इन दोनों फिल्मों को करीना की एक छोटी फिल्म ने ही व्यूरशिप के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइये आपको बताते हैं टॉप 5 फिल्म कौन सी रहीं जिनको सबसे ज्यादा देखा गया.
Crew Movie Netflix Views
मार्च 2024 में रिलीज हुई धांसू कॉमेडी एंटरटेंटर फिल्म ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. तीन लेडी स्टार वाली इस फिल्म ने करीब 90 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया था. वहीं अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. क्रू फिल्म ने व्यूरशिप के मामले में शाहरुख़ की जवान और रणबीर की एनीमल को भी पछाड़ दिया है. कृ के व्यूरशिप 17.9 मिलियन है.
Lapataa ladies Views Count
किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ भी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जानी फिल्मों में शामिल है. यह छोटी सी फिल्म रणबीर, शाहरुख़, रितिक की फिल्मों से भी ज्यादा देखी गई है. फिल्म को 17.1 मिलियन व्यूज मिले हैं और इसके साथ ही यह अब तक की सभी हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर है.
Saitaan Netflix Views
नेट्फ़्लक्स पर जो फिल्म तीसरे नंबर पर काबिज है वो भी शाहरुख़ और रणबीर की नहीं बल्कि अजय देवगन की डार्क और इंटेंस फिल्म ‘शैतान’ शामिल है. इस फिल्म को 14.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.
Fighter Netflix Views
नेटफ्लिक्स की टॉप 5 हिंदी फिल्मों में रितिक और दीपिका की फाइटर भी शामिल है. यह फिल्म लिस्ट में चौथे नंबर पर है. फिल्म को करीब 14 मिलियन व्यूज मिले हैं.
यह भी पढ़ें: यह हैं भारत के सबसे अमीर YouTuber, फिल्म स्टार्स से भी अधिक है इनकी 1 महीने की कमाई..
Animal Netflix Views
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी सबसे बड़ी फिल्म एनिमल भी व्यूरशिप के मामले में करीना की फिल्म से पीछे है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 13.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह फिल्म पांचवे नंबर पर लिस्ट हो गई है.
Dunki Movie Netflix Views
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी शाहरुख़ की सबसे शानदार फिल्म ‘डंकी’ ओटीटी पर व्यूरशिप के मामले में जवान करीना की क्रू से पीछे हो गई है. इस फिल्म को महज 10 मिलियन के करीब व्यूज आये हैं. यह फिल्म टॉप 5 नहीं है, लेकिन 6 ठी पोजीशन पाने में सफल हुई है. इसके साथ भक्षक, महाराज, मर्डर मुबारक और बड़े मिया छोटे मिया भी शामिल हैं. इन्होने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.