फिल्म फ्लॉप होने पर आमिर ने जो काम किया वह शानदार है! पूरा मामला जानकर आप भी कहेंगे वाह..

आमिर खान इन दिनों शांत से हो गए हैं. कई साल की मेहनत और लगातार महीनों का प्रोमोशन शानदार स्टोरी लेकिन सब कुछ असफल साबित हुआ. वहीं फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से तमाम खबरें सामने आ रही हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर अब ब्रे’क लेकर अमेरिका जा रहे हैं. वहां कुछ दिन रिलैक्स होने के बाद फिर से काम शुरू करेंगे और अगली फिल्म पर ध्यान देंगे.

तो इस बीच फ्लॉप होने के बाद इसकी जिम्मेदारी और फीस से जुडी दिलचस्प जानकारी सामने आई है. खबरों की माने तो, फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा था.

Aamir dont takes fees for lal singh

लेकिन भारत में 20 दिन में करीब 63 करोड़ की ही कमाई हो पाई. ऐसे में फिल्म के मेकर्स को करोड़ों का लॉ’स हुआ है. वहीं आमिर के स्टारडम पर भी काफी असर पड़ा है और लोग उनकी लगातार आलोचना भी कर रहे.

जाहिर है आमिर हर फिल्म के लिए काफी अधिक फीस लेते हैं. लेकिन अब इस बीच ‘लाल सिंह’ के फ्लॉप होने के बाद से आमिर काफी शांत नजर आ रहे हैं. अब एक खबर है कि, फिल्म की पूरी जिम्मेदारी आमिर ने खुद ही ली है.

Lal singh chaddha trailer scene

यही नहीं कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि, आमिर अब फिल्म के लिए अपनी फीस ही नहीं लेंगे. दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर ने मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के हा’ला’त देखते हुए ये फैसला लिया है कि वो अब फिल्म के लिए फीस नहीं लेंगे.

ऐसा माना जा रहा था कि अगर आमिर अपनी फीस लेते तो मेकर्स को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो जाता. ऐसे में आमिर ने खुद आगे आकर फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए फीस छोड़ दी है. हालांकि इसमें सच्चाई कितनी है यह तो कहा नहीं जा सकता है, लेकिन चर्चाएं जोरों से शुरू हो गई हैं.

Aamir khan Sad over Lal singh

जाहिर है इससे मेकर्स को थोड़ा सपोर्ट मिलेगा और उनका हौसला बढ़ेगा. लेकिन यह काफी दिलचस्प है कि इस तरह से किसी बड़े स्टार ने पहली बा’र अपनी फीस न ली हो. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म बाहर के कई देशों में काफी शानदार बिजनेस कर रही है.

जाहिर है आमिर ने इस फिल्म को 4 साल दिए, लेकिन फिल्म से उन्हें एक रुपए का फायदा नहीं हुआ. अपनी स्लो कमाई और जबरदस्त आलोचना के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महा फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में आमिर नहीं चाहते थे कि फिल्म का नुकसान उनके अलावा कोई और उठाये.

इसके चलते अभिनेता ने फैसला किया कि, वह फिल्म की फीस नहीं लेंगे. साथ ही फ्लॉप होने की जिम्मेदारी भी खुद ही ली है. आपको बता दें कि, तीनों खान अपनी हाई फीस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में आमिर का फीस न लेना बड़ी बात है. एक्टर ने इससे पहले कभी भी किसी फिल्म की फीस फ्लॉप होने की वजह से नहीं छोड़ी थी.

Aamir lal singh vs Thugs collection

4 साल पहले रिलीज हुई आमिर की फिल्म ठ’ग्स ऑफ हिंदुस्तान भी फ्लॉप हुई थी. लेकिन आमिर ने उसकी फीस ली थी. ऐसा पहली बा’र हुआ है जब आमिर ने फिल्म के नुकसान की पूरी जिम्मेदारी उठाई हो और फीस भी न ली हो. अब यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और इसको लेकर जनता अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रही.

Leave a Comment