हाल ही में मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी आयोजित हुई. यह पार्टी ऐसी थी कि इसमें स्टार से लेकर सुपरस्टार हर कोई पहुंचा. जी हां इस पार्टी में सितारों का मेला लगा था जहां एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे, तो उधर पार्टी में कई ऐसे जोड़े भी पहुंचे जिनको देखकर हर कोई हैरान रह गया.
जी हां पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वालों में आमिर खान भी हैं. वैसे तो इस पार्टी में रितिक भी अपने गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं.

लेकिन इधर आमिर किरण राव के साथ पहुंचे और अब उनकी फोटोज देखकर सोशल मीडिया की जनता के पेट में दर्द उठा है. दरअसल लोग कई तरह के सवाल कर रहे और आमिर किरण को कपल वाला पोज देता देख हैरान हैं.
आपको बता दें कि, यह ग्रैंड पार्टी करण के 50वे बर्थडे पर आयोजित हुई थी. जोकि यशराज स्टूडियो में हुई, जिसमे जानवी से लेकर अनन्या और टाइगर श्रॉफ से लेकर तारा, करीना से लेकर मलाइका, विक्की और कटरीना सभी पहुंचे थे.

तो उधर आमिर और किरण दोनों एक साथ पार्टी में पहुंचे. वहां मौजूद पैपराजी के लिए खुशी-खुशी पोज भी दिए. अब आमिर और किरण की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसको लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे.
बता दें कि इस दौरान आमिर खान नीले रंग की टी-शर्ट के ऊपर नेवी ब्लू वेलवेट सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ मैच किया. वहीं, किरण राव ने इस मौके के लिए शिमरी सिल्वर ड्रेस पहनी थी.
अब आमिर और किरण को साथ पोज देता देख लग कह रहे कि यह लोग फिर साथ आ गए. इनका तो तलाक हो गया था. तो कोई कुछ कहता नजर आ रहा.
बहरहाल आपको बता दें कि किरण से तलाक के बाद आमिर ने कहा था कि वह दोनों आगे भी एक अच्छे दोस्त की तरह रहेंगे और हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े होंगे.

बता दें कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता हैं, जिनकी एक बेटी आइरा खान हैं. आयरा के अलावा आमिर और रीना का एक बेटा भी है, जिसका नाम है जुनैद. साल 1986 में आमिर और रीना ने घर से भागकर शादी की थी.
यह शादी लगभग 16 साल चली और फिर साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2002 में आमिर ने किरण राव से शादी थी, हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली और 2021 में दोनों अलग हो गए. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम है आजाद राव खान.

उधर बात करें आमिर की फिल्म की तो वह ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. हर कोई इसको लेकर बात करता नजर आ रहा. तो वहीं आमिर भी फिल्म का प्रोमोशन और मार्केटिंग बेहद ही दिलचस्प अंदाज में कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी आईपीएल फ़ाइनल मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर लांच किया जाएगा.