कांग्रेस वेंटिलेटर पर है अब कोई नहीं बचा सकता, प्लाज्मा थैरेपी भी काम नहीं आएगी-AAP विधायक राघव

इन दिनों राजस्थान में सियासी (Rajasthan Politics) हल’चल काफी तेज है. सचिन पायलट द्वारा उठाये गए कदम से रास्जथान की सियासत में ख’लबली मच गई. बात तो सरकार गिरने तक आ गई थी. वहीं अब इसको लेकर देश भर से लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच अब आम आदमी पार्टी के विधयक (AAP MLA Raghav chaddha) और चर्चित नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा ब्यान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, अब कांग्रेस को कोई नहीं सकता है वह वेंटिलेटर पर है.

कांग्रेस वेंटिलेटर पर है उसे अब प्ला’ज्मा थै’रपी भी नहीं बचा सकती

गौरतलब है कि, बीते दिनों राजस्थान में सियासी उठ’प’टक ऐसी हुई की देश भर की राजनीतिक पार्टियां है’रान रह गई. आम जनता से लेकर कई बड़े नेता इस सियासी हलचल को देख दं’ग रह गए. इसी बीच अब आप पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को वेंटिलेटर (AAP MLA raghav said Congress is on Ventilator) पर बता दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव ने कहा कि, न ही कांग्रेस का कोई भविष्य है और न ही यह पार्टी कोई भविष्य तय कर सकती है. कांग्रेस का जो हाल है उसे जनता देख रही है. कांग्रेस वेंटिलेटर पर है. ऐसे में अब पार्टी को प्लाज्मा थैरेपी भी नहीं बचा सकती है.

वहीं राघव (AAP MLA Raghav chaddha) के इस ब्यान पर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “मैं बीस सालों से सुन रहा हूं की तीनों खानों का टाइम ख’त्म.” अब अनुभव का यह बयान भी काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment