आर्यन के बाद NCB के रडार पर आईं अनन्या, कांग्रेस नेता बोले- पहले खान और अब ब्राह्मण..

आर्यन खान को लेकर अब कई नेता एनसीबी के पीछे पड़ गए हैं. उधर आर्यन की जमानत न होने पर लोगों का कहना है कि, शाहरुख़ को सबक सिखाने के लिए यह सब किया जा रहा है जो गलत है. तो शाहरुख़ और आर्यन के प्रति अब कई नेता भी लगातार आवाज उठा रहे हैं. नवाब मलिक से लेकर कई अन्य ने इसमें भाजपा का हाथ बताया है. तो अब कांग्रेस नेता ने एनसीबी पर हम’ला बोला है. दरअसल बीते दिन आर्यन के बाद एनसीबी ने जब अनन्या को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया उससे आचार्य प्रमोद नाराज हो गए.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने इससे पहले भी आर्यन के प्रति हमदर्दी जताई है. उन्होंने कहा था कि, पिता खान है तो क्या हुआ मां तो गौरी है. बच्चे पर रहम करो.

आर्यन के बाद अनन्या को लेकर सियासी हलचल तेज

जाहिर है आर्यन मामले को लेकर दो तरह के विचार सामने आ रहे हैं. एक तरफ लोग इसे साजि’श और सियासी चाल बता रहे हैं. तो दूसरी तरफ लोग कह रहे कि, क्या कोर्ट गलत फैसला दे रहा है.

इन सब के बीच शिवसेना से लेकर एनसीपी और अब कांग्रेस एनसीबी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लगातार लग रहे आरोपों से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी परेशानी में घिरते नजर आ रहे हैं.

नवाब मलिक ने समीर वनखड़े पर लगाया वसूली करने का आरोप

एक तरफ आर्यन जहां करीब 20 दिन से जेल में हैं. तो उधर बुधवार को एनसीबी ने अनन्या पांडे को भी रडार पर ले लिया. टीम सुबह सुबह अनन्या के घर पहुंची और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें एनसीबी दफ्तर बुलाया गया. इसके बाद से अब उन्हें दो बार बुलाया जा चुका है.

ऐसे में अब लोग कह रहे कि, इन स्टार किड्स को बजह फं’सा’या जा रहा है. इसी बात को लेकर अब आचार्य प्रमोद ने एनसीबी पर गुस्सा जाहिर किया.

एनसीबी पर नाराज हुए आचार्य प्रमोद

उन्होंने कुछ ट्वीट कर तंज कसा है और आर्यन अनन्या का एक तरह से बचाव किया। प्रमोद लिखते हैं- एक “पाण्डे” एक खान, एक “ब्राह्मण” एक “मुसलमान” NCB को इससे अच्छा “टारगेट” कहाँ मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने #AnanyaPanday का भी इस्तेमाल किया है. यानी अब वह यह सवाल उठा रहे हैं कि, इन लोगों को टारगेट किया जा रहा है.

यही नहीं उन्होंने अपने एक और ट्वीट में एनसीबी को निशाने पर लिया. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि, बच्चों को फं’साया जा रहा है. आचार्य लिखते हैं- छोटे छोटे बच्चों को “ड्र’ग्स” जैसे ख़त’रनाक मामलों में फं’सा कर उनका भविष्य “ख़राब” करने वालों को, लगता है “औलाद” के दर्द का पता नहीं हैं. अब यह ट्वीट काफी चर्चा में बने हुए हैं और लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.

आपको बता दें कि, इससे पहले भी आचार्य प्रमोद ने आर्यन के प्रति हमदर्दी जताई थी. उन्होंने अपने ट्वीट लिखा- बाप ‘खान’ है तो क्या हुआ मां तो ‘गौरी’ है , बच्चे पर कुछ तो रहम करो’.

जेल के अंदर बेटे से मिले किंग खान

जाहिर है सोशल मीडिया पर शाहरुख़ के फैन समेत कई अन्य बड़े नाम यह आरोप लगा रहे हैं कि, शाहरुख़ खान की वजह से उनके बेटे आर्यन को टारगेट किया जा रहा है.

दबे सुर में ही सही कई फिल्म स्टार्स आर्यन के बचाव में खुलकर बोल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर हंसल मेहता, विशाल डडलानी, तनीषा मुखर्जी, सुजैन खान, ऋतिक समेत कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं. इन लोगों ने शाहरुख़ का हौसला बढ़ाया है और आर्यन के बचाव में अपनी बात रखी है। कुछ ने तो सिदेह एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठा दिए हैं. तो कुछ इसे राजनीतिक रंग भी देते नजर आ रहे हैं.

Leave a Comment