OMG: रसोई गैस के दाम हुए 1000 पार, तो KRK ने कहा- आएंगे तो मोदी ही क्योंकि जनता..

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर लोग काफी नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की भारी बढ़ौतरी हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों की नाराजगी वाले पोस्ट वायरल होने लगे. तो उधर कई फिल्म स्टार्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आये.

अब जब सोशल मीडिया पर इतना बड़ा मुद्दा चर्चा में है तो भला कमाल खान कैसे पीछे रह सकते हैं. उन्होंने भी रसोई गैस के दाम बढ़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मजेदार पोस्ट लिखी.

KRK advice to Bollywood

गौरतलब है कि, कई फिल्म स्टार्स हैं जो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. कंगना से लेकर स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी समेत अन्य नाम हैं.

इसमें केआरके का नाम भी शामिल है जो हर वक्त कुछ न कुछ ट्वीट कर चर्चा में बने रहना चाहते हैं. लेकिन देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे जनता भी नाराज है.

Swara or Kangana On Election Results

महंगाई की मा’र झे’ल रही जनता के हक के लिए विपक्ष जोर शो’र से मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. कई लोग सोशल मीडिया पर अपने अपने अंदाज में महंगाई को लेकर बोलते नजर आ रहे हैं.

वहीं इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, “वोट देने जाइए तो घर में जो गैस सिलेंडर है न, उसको नमस्कार करके जाइएगा।”

KRK said Modi win until 2050

यही नहीं वीडियो में पीएम आगे कहते नजर आ रहे हैं, “गैस सिलेंडर छी’न लिए इन लोगों ने और गैस सिलेंडर महंगा कर दिया है।”

दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और तब उन्होंने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह पर महंगाई के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा था. अब लोग इसको निकलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

वायरल हो रहे 1.16 मिनट के वीडियो में PM मोदी कहते हैं, “आप बताइए, अगर इसी तरह से महंगाई बढ़ती गई तो गरीब क्या खाएगा. आज प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) यहां आए थे लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

इनका अहं’कार इतना है कि महंगाई का ‘म’ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. अब लोग इस पुराने वीडियो को लगातार शेयर कर सवाल उठा रहे हैं, कह रहे कि अब मोदी जी महंगाई पर कुछ नहीं बोलते हैं. इस तरह से लगातर नेता और आम जनता सवाल उठा रही है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1522998328123813888

तो वहीं उधर केआरके ने जो ट्वीट किया है वह भी काफी मजेदार है. उन्हपने अपने ट्वीट में लिखा- तो अब रसोई गैस के दाम 1000 हो गए.

लेकिन अब भी मोदी जी और भाजपा की ही जीत होगी 2050 तक, क्योंकि इस देश की जनता कहती है- भूखे रह लेंगे, लेकिन वोट तो भाजपा को ही देंगे, इसे कहते हैं असली भक्ति..

Price Hike in India

अब कमाल का यह ट्वीट चर्चा में है और लोग भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे, बता दें कि, कमाल का तो रोज का है वो किसी न किसी मुद्दे पर बोलते रहते हैं. लेकिन महंगाई को लेकर लगातार लोग सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रख रहे और नाराजगी जाहिर करते दिखते हैं.

Leave a Comment