सुशांत को न्याय दिलाने के लिए शेखर ने बनाया फोरम, कहा- जब तक न्याय नहीं मिलेगा ल’ड़ता रहूंगा

सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से कई फ़िल्मी सितारों ने आवाज बुलंद कर रखी है. लेकिन अब उनको न्याय दिलाने के लिए एक अभिनेता ने मु’हीम ही छे’ड़ दी है. जी हां वह कोई और नहीं बल्कि शेखर सुमन हैं. उन्होंने अब सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक मुहीम (Shekhar suman start forum) शुरू की है जिसका नाम है #justiceForSushantForum.

हाल ही में वह सुशांत के घर भी पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की. वहीं इसके बाद वह तेजस्वी यादव से भी मिले।

शेखर सुमन ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए शुरू की मुहीम

सुशांत सिंह के नि’धन को करीब 17 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक उनके फैंस (Sushant singh fans) इस स’दमे से उबर नहीं पाए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस मामले की CBI जांच किये जाने की मांग उठ रही है. आम लोगों के साथ ही फिल्म स्टार्स ने भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज बु’लंद कर रखी है. इसमें अभिनेता शेखर सुमन ने तो अब उनको न्याय दिलाने के लिए एक फोरम (Sushant singh start a campaign for sushant) बना दिया है.

जाहिर है बीते कई दिनों से वह लगातार ट्वीट करते हुए इस मामले को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 26 जून को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘#justiceforSushantforum प्रिय सुशांत, देश तुम्हारे साथ है, लोग तुम्हारे साथ हैं, हम सभी आपको न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और न्याय जरूर होगा। हम आपको अनं’तका’ल तक याद रखेंगे। वहीं अब इस फोरम को बड़े स्तर तक ले जाने और लोगों को अपनी मुहीम से जोड़ने के लिए उन्होंने मोर्चा खोल दिया है.

तेजस्वी से मिले शेखर

आपको बता दें कि, हाल ही में शेखर सुमन बिहार पहुंचे थे और उन्होंने सुशांत के परिजनों से मुलकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब आधे घंटे तक उनके घर में रहे और सभी से बातचीत की. इसके बाद वह तेजस्वी यादव से भी मिले और इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमे अपनी इस मुहीम के बारे में पत्रकरों से बातचीत करते हुए लोगों तक साझा की.

Leave a Comment