डायरेक्टर के कहने पर इस तरह रूपा गांगुली ने शूट किया था द्रौपदी का ची’र हरण वाला सीन

लॉक डाउन में महाभारत का रीटेलीकास्ट हो रहा है, जोकि जबरदस्त हिट साबित हो रहा है। इतना ही नहीं लोग इसे देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में इस शो की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आज हम आपको बताने वाले हैं। आपको बता दें इस शो को बी आर चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था।

इस शो में अभिनेत्री रूपा गांगुली (Roopa gaungly) ने द्रौपदी का किरदार निभाया था। द्रोपदी के किरदार को टीवी पर निभाने के साथ-साथ असल जिंदगी में भी इस किरदार को जिया था। बी आर चोपड़ा ने उन्हें इस किरदार को जीने के लिए प्रेरित किया, वह शो में असल भावनाएं जोड़ना चाहते थे। ऐसे में बी आर चोपड़ा रूपा से कहा कि अगर किसी महिला को बालों से पकड़कर भरी सभा में लाया जाए और वहां उसके सारे कपड़े उतारने की कोशिश की जाए तो उसके ऊपर क्या बीतेगी आपको वहीं इस सीन के अंदर जीना है।

ऐसे में रूपा ची’रह’रण के शूटिंग के दौरान इतना ज्यादा खो गई थी और उन्होंने शूट को इतने ज्यादा परफेक्शन के साथ किया था कि उन्होंने एक बार भी री टेक नहीं लिया।

कर्स ने बताया कि द्रौपदी के ची’र हरण का सीक्वेंस इतना ज्यादा खतरनाक था कि उसे करते वक्त रूपा गांगुली रोने लगी थी और वह शूट पर इतना रोई की मेकर्स और बाकी स्टारकास्ट भी उन्हें चुप कराने के लिए लग गई। ची’रहरण के सीन के लिए मेकर्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों से बात करके 250 मीटर की साड़ी की व्यवस्था करवाई थी। जो पूरी एक ही ट्रेल में थी।

जानकारी कि आपको बता दें कि रीटेलीकास्ट होने पर भी शो को जबरदस्त दशकों का प्यार देख मिल रहा है। महाभारत लॉग डाउन के दौरान भी टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है

Leave a Comment