फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स की मदद को आदित्य चोपड़ा ने बढ़ाये हाथ, एकाउंट में भेजंगे 5 हजार रुपये

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री थमी नजर आ रही है. सब काम बंद हो गया है जिसकी वजह से डेली वेज वर्कर्स को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सलमान खान के बाद अब आदित्य चोपड़ा (Aditya chopra) ने भी इंडस्ट्री से जुड़े वर्कर्स की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य अब इंडस्ट्री के हर वर्कर के बैंक अकॉउंट में सीधा राशि भेजेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामगारों की मदद करने के इरादे से आदित्य ने ‘यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव’ लॉन्च किया है। यश चोपड़ा फाउंडेशन इस पहल के तहत इंडस्ट्री की महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के खाते में 5000 रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर करेगा।

इंडस्ट्री से जुड़े हर वर्कर को देंगे 5 हजार रुपये

गौरतलब है कि, पिछले साल भी सलमान खान, आदित्य चोपड़ा, सोनू सूद से लेकर अन्य स्टार्स ने इस तरह से लोगों की मदद की थी. सोनू सूद तो देश के हर व्यक्ति तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करते हैं. लॉक डाउन के समय मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया। तो अब इस साल वह म’री’जों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. लोगों तक दवा, इंजेक्शन और ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं.

इधर अब आदित्य चोपड़ा (Aditya chopra Help Workers) ने भी अच्छी पहल करते हुए इंडस्ट्री के हजारों वर्कर्स की मदद करने का फैसला किया है. उन्होंने एक मुहीम शुरू की है जिसमे तहत वह हर वर्कर के बैंक अकाउंट में 5 हजार रुपये भेजेंगे। इसके अलावा फाउंडेशन की तरफ से हर वर्कर की फैमिली को पूरे एक महीने के लिए राशन किट भी दिया जाएगा।

प्रति माह हर परिवार को राशन भी मुहैया कराएंगे

यह राशन किट फाउंडेशन के पार्टनर NGO ‘यूथ फीड इंडिया’ के माध्यम से वितरित किया जाएगा। यशराज फिल्म्स (YRF) की यह मदद हासिल करने के लिए जरूरतमंद लोग वेबसाइट https://yashchoprafoundation.org पर जाकर एक ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत आवेदन भी कर सकते हैं।

मजदूरों को प्रति माह 5 हजार रुपये देंगे आदित्य चोपड़ा
Image Credit: Google

मीडिया से बातचीत में YRF के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विधानी ने बताया, – “यश चोपड़ा फाउंडेशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और इसके उन कामगारों का एक सतत सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए प्रतिबद्ध है, जो फिल्मों की हमारी 50 वर्षीय इस यात्रा का अंत’रंग हिस्सा रहे हैं।

महा’मा’री के बीच हम ऐसे कामगारों और उनके परिवार वालों की मदद करना चाहते हैं, जिनकी आजीविका छि’न गई है। यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव नामक पहल हमारी इंडस्ट्री के कामगारों को मदद पहुंचाने का लक्ष्य है, जो इस समय जरूरतमंद हैं।”

Leave a Comment